Introduction of PLC in Hindi | Programmable Logic Controller
Joshi Brothers
फ़रवरी 09, 2019
PLC (Programmable Logic Controller) एक Computer Based Electronics Device है, जो Industrial Automation में प्रयोग किया जाता है,ये Digital and Analog Input / Output Signal को कंट्रोल करता है और Machine Automation, Process Control और Data Gathering के लिए Program किया जाता है।
PLC's की फ्लेक्सिबिलिटी उनके Programming Language से आती है जिसे Ladder Logic कहते हैं, Ladder Logic ग्राफिकल रिप्रेजेंट का प्रयोग करता है जिससे Electrical Circuit की तरह दिखाया जाता है, PLC's Input Output Signal को कंट्रोल करने के लिए Relay Switch और Sensor जैसे कंपोनेंट्स के साथ कनेक्ट किए जाते हैं।
PLC,s के उपयोग से Manufacturing, Assembly Lines और Industrial Process के परफार्मेंस में सुधार किए जा सकते हैं, ये Machine और प्रक्रियाओ की सेफ्टी को भी सुधार सकते हैं।
![]() |
PLC (Programmable Logic Controller) in Hindi |
Working of PLC
PLC (Programmable Logic Controller) एक Electronics Devices, जो Control System के लिए प्रयोग किया जाता है, ये Machine Automation में आमतौर पर प्रयोग किया जाता है और उसकी मदद से Manufacturing और Industrial Process को Automate किया जा सकता है।
PLC के काम करने का एक बेसिक कांसेप्ट है उसके अंदर एक Program होता है जो मशीन को कंट्रोल करता है इस Program में यूजर के अलावा दिए गए निर्देश मशीन को कंट्रोल करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं।
PLC के अंदर आमतौर पर CPU, Input and Output Module, Power Supply, Communication Ports, Memory और Programming Software शामिल होते हैं, Input Output Module उसके लिए प्रयोग किए जाते हैं कि PLC को Sensor और Actuators के साथ जोड़ा जा सके।
PLC में Sensor जैसे की Temperature Sensor, Pressure Sensor, और Switch जैसे कि Limit Switch, PLC के Input Ports में कनेक्ट किए जाते हैं, और Actuators जैसे की Motors Valves और Relay, PLC के Output Ports से कनेक्ट किए जाते हैं।
जब Sensor की रीडिंग Input Ports से आती है तो PLC के Program के अनुसार उसकी मदद से Output Ports की मांग को भी बदला जा सकता है ताकि Temperature Control किया जा सके।
PLC में काम करना शुरू करने के लिए Programming Software का प्रयोग किया जाता है, जिससे यूजर PLC के Program को Create, Edit और Debug कर सके, जब Program पूरा हो जाता है, तो वो PLC में अपलोड किया जाता है और PLC मशीन को कंट्रोल करना शुरू कर देता है।
Types of PLC
PLC (Programmable Logic Controller) को कई प्रकार से डिजाइन किया जाता है, जो अलग अलग एप्लीकेशन और इंडस्ट्रीज के लिए उपयुक्त होते हैं. कुछ प्रमुख PLC के प्रकार हैं:-
- Modular PLC: इसमें PLC Rack और Modules अलग अलग होते हैं, Modules को आपस में कनेक्ट करके कनेक्ट करके PLC डिजाइन किया जाता है।
- Compact PLC: इस प्रकार के PLC छोटे साइज और काम IO Points के साथ आते हैं. ये बहुत काम स्पेस कवर करते हैं,इसलिए इसे Small Scale Industries और मशीन के लिए उपयुक्त माना जाता है।
- Rack Mounted PLC: ये PLC की तरह है जिसमें PLC Rack होता है, लेकिन इसमें Modules अलग नहीं होते हैं, इसे High-Density IO के लिए उपयुक्त माना जाता है।
- Safety PLC: Safety PLC में Safety Function के लिए Dedicate Hardware के लिए उपयुक्त किया जाता है, ये PLC's, Manufacturing और Process Industries में काम करते हैं।
- Distribute PLC: इस प्रकार के PLC में 10 Modules के साथ Remote I/O Panel भी होते हैं, ये PLCs large Scale Industries और Automation Application में उपयुक्त होते हैं।
- Nano PLC: ये बहुत छोटे साइज के PLC होते हैं और IO Points के साथ आते हैं, इन्हें Small Scale Automation और कंट्रोल के लिए उपयुक्त माना जाता है।
- Motion Control PLC: इस प्रकार के PLC में Motion Control Function के लिए Dedicated Hardware होता है, इसका उपयोग रोबोटिक्स और Motion Control Industries में किया जाता है।
ये कुछ प्रमुख PLC के प्रकार हैं, लेकिन कई और प्रकार भी उपलब्ध होते हैं, जो अलग अलग Application और Industries के लिए डिजाइन किए जाते हैं।
Uses of PLC
PLC (Programmable Logic Controller) एक Electronics Devices है जो कि Industrial Automation में प्रयोग होती है, ये डिवाइस Sensor से डाटा कलैक्ट करता है, उस डाटा को एनालाइज करता है, और फिर उसके हिसाब से Machine या Equipment को कंट्रोल करता है, इससे Manufacturing और Production Process को Automation किया जाता है।
PLC के कुछ प्रमुख उपयोग नीचे दिए गए हैं:-
- Industrial Automation- PLC मशीन मोटर्स, conveyors और अन्य इक्विपमेंट को कंट्रोल करने के लिए प्रयोग होता है, इसके through प्रोडक्शन प्रोसेस को Automate किया जा सकता है।
- Traffic Signal- Traffic Signal के कंट्रोल के लिए भी PLC का प्रयोग किया जाता है।
- Building Automation- PLC बिल्डिंग की Heating, Cooling, Ventilation और Lighting को कंट्रोल करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
- Power Generation और Distribution- PLC, Power Generation और Distribution Process को भी कंट्रोल करता है।
- Water Management- PLC, Water Treatment Point, Water Pumping Station और Water Distribution System को कंट्रोल करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।
इसके अलावा भी कई और Industries में PLC का प्रयोग होता है, जैसे कि Automotive, Food and Beverage, Pharmaceuticals और Packaging।
हम उम्मीद करते हैं आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी और इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा, फिर भी अगर इस पोस्ट से related आपके कोई questions या suggestions है तो आप हमें नीचे comment section में बता सकते हैं हम कोशिश करेंगे की हम आपके सभी doubts clear कर सकें|
Introduction of PLC in Hindi | Programmable Logic Controller
Reviewed by Joshi Brothers
on
फ़रवरी 09, 2019
Rating:
.png)