Open Loop and Closed Loop Control System in Hindi. Advantages and Disadvantages of Control System in Hindi
इस पोस्ट में हम आपको Open Loop and Closed Loop Control System . Advantages and Disadvantages of Control System के बारे में बता रहे हैं | आज के समय में अगर कोई Electrical Panel या कोई भी Electrical Circuit बनाया जाता है तो उस सर्किट में दो प्रकार के connection किये जाते है पहला है Open Loop Control System और दूसरा है Closed Loop Control System. इस पोस्ट में हम आपको इन दोनों ही control system के बारे मे बताएंगे| अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं |
Open Loop and Closed Loop Control System |
Open Loop Control System.
Open Loop Control System को not feedback control system भी कहा जाता है क्यूंकि Open loop control system किसी भी प्रकार का कोई भी feedback signal या कोई भी error signal नहीं देता| open loop control system एक बहुत ही सिंपल सा स=सर्किट होता है, जैसे की जो हमारे घरों में पानी गर्म करने वाला हीटर होता है वो हीटर open loop control system का एक उदाहरण है| जब हम हीटर को चालू करते हैं तो वो अपने working के अनुसार गर्म होना चालू हो जाता है लेकिन temperature तब तक बढ़ता जाएगा जब तक हम उसकी सप्लाई बंद नहीं कर देते क्योकि एक सिंपल से हीटर में feedback देने के लिए कोई भी component नहीं लगा होता जो तापमान को सेंस करके हीटर के सर्किट को फीडबैक दे, जिसकी वजह से हीटर का तापमान तब तक बढ़ता जाता है जब तक उसकी सप्लाइ को बंद नहीं किया जाता| इसी प्रकार हीटर की तरह ही open loop control system के कोई और भी उदाहरण है जैसे की ceiling fan या फिर table fan.
Closed Loop Control System.
Closed loop control system को feedback control system भी कहा जाता है क्योकि जो circuit closed loop control system में डिज़ाइन किये जाते है वो सर्किट feedback या error signal देते हैं | अगर हमको closed loop control system को समझना है तो हम अपने घरो के A.C (Air Conditioner) से समझ सकते है| जैसे की अगर हम अपने A.C को चालू करते हैं तो सबसे पहले हम A.C में temperature सेट करते हैं की हमें कितना तापमान चाहिए, उसके बाद A.C में लगा Temperature Controller Sensor, room के तापमान को सेंस करके A.C के सर्किट को feedback भेजता है और फिर A.C तब तक ठंडा करता रहता है जब तक कमरे का तापमान हमारे द्वारा सेट किए गए तापमान तक नहीं पहुंच जाता| जैसे की अगर हमने A.C में 16 डिग्री तापमान सेट कर दिया तो A.C तब तक चालू रहेगा जब तक कमरे का तापमान 16 डिग्री तक नहीं पहुंच जाता|
Advantages and Disadvantages of Open Loop and Closed Loop Control System
Advantages of Open Loop Control System
- Open loop control system बिल्कुल सिंपल होते है और इनकी काम आसान होती है|
- open loop control system काफी किफायती होते है|
- इस प्रकार के control system का maintenance काफी आसान होता है और इस प्रकार के circuit में fault को ढूंदना भी काफी आसान होता है|
Disadvantages of Open Loop Control System
- Open Loop Control System प्रॉपर सही से काम नहीं करते|
- इस प्रकार के system विश्वसनीय नहीं होते|
- इनकी working काफी धीमी होती है या ये धीरे काम करते है|
- इस प्रकार के control system में अनुकूलन (Optimization) संभव नहीं है |
Advantages of Closed Loop Control System
- इस प्रकार के system विश्वसनीय होते है |
- इस प्रकार के control system बहुत फ़ास्ट होते है|
- इसमें अनुकूलन (Optimization) संभव है|
Disadvantages of Closed Loop Control System
- Closed Loop Control System महंगे पड़ते है|
- इन control system का maintenance थोड़ा मुश्किल पड़ता है|
- इसका installation थोड़ा सा उलझा हुवा रहता है यानी की मुश्किल होता है|
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे YouTube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं|
Open Loop and Closed Loop Control System in Hindi. Advantages and Disadvantages of Control System in Hindi
Reviewed by Joshi Brothers
on
अक्तूबर 03, 2018
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: