What is Earthing in Hindi, Pipe Earthing and Plate Earthing in Hindi, All about Earthing in Hindi. Earthing जैसा की इसके नाम से ही पता लगता है, की ये Earth से Related है। किसी भी Electrical Machine या फिर किसी Electrical Appliances की Earthing करने का बस एक ही मकसद होता है और वो है Safety. किसी भी Electrical Machine में करंट ले जाने वाली तारों को छोड़कर बाकी Machine की पूरी बॉडी को Earth कर दिया जाता है। इसमें machine की बॉडी को एक अलग से Earth wire या फिर bus-bar की मदद से Earth कर दिया जाता है। अगर कभी किसी machine में Leakage Current होने लगे या फिर किसी वजह से live wire (करंट ले जाने वाली तारें) machine की body से touch हो जाए तो, ऐसी स्थिति में उस मशीन की body में भी current flow होने लगेगा, जोकि human body के लिए बहुत ही danger होगा। ऐसी स्थिति में अगर कोई इंसान इस मशीन की बॉडी को छूता है तो उस इंसान को Electric Shock लग सकता है, जिससे उसकी जान भी जा सकती है। इस सब से बचने के लिए जिन भी मशीन की बॉडी धातु की हो उनकी बॉडी को Earth कर दिया जाता है, इससे अगर मशीन की बॉडी में कोई leakage current आता भी है तो वो leakage current, Earth Wire की मदद से Earth हो जाएगा और किसी भी प्रकार की कोई भी हानि नही होगी। अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं तो आप हमें Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं |
Earthing and Earth Resistance (अर्थिंग और अर्थ रेजिस्टेंस)
किसी भी जमीन पर Earthing करने से पहले बहुत सी बातों को ध्यान में रखना पड़ता है, और जिस जमीन पर Earthing की जानी है उस जमीन का Earth Resistance चेक करा जाता है, क्योकि साधारण जमीन का Earth Resistance 5 Ohm और पथरीली जमीन का Earth Resistance 8 Ohm से ज्यादा नही होना चाहिए। नीचे हमने कुछ Earth Resistance लिखे है उनको ध्यान में रखें-
- पावर स्टेशन (Power Station) - 0.5 Ohm
- मेजर पावर स्टेशन (Major Power Station) - 1 Ohm
- छोटे स्टेशन (Small Power Station) 2 Ohm
- साधारण जमीन (Ordinary Soil) - 5 Ohm
- पथरीली जमीन (Rocky Soul) - 8 Ohm
ऊपर दिए गए सभी Earth Resistance को ध्यान में रखें। क्योंकि Earth Resistance जितना कम होगा Earthing उतनी ही अच्छी होगी। earth resistance किसी भी condition में 8 Ohm से ज्यादा नही होना चाहिए।
- Know all about Electrical Timer and its working and Connection.
- All about Lap Winding.
- Three Phase Rectifier Circuit Theory.
- Why Neutral Wire use in Three Phase Induction Motor.
- Know all about Variable load on Power Station.
अर्थिंग की टाइप्स (Types of Earthing)
जैसा की हमने जाना की हमारे लिए Earthing कितनी जरुरी है, तो Earthing को भी दो हिस्सों में बांटा जाता है| Industrial Earthing अलग होती है और Domestic Earthing अलग होती है, मतलब की घरों के लिए अलग प्रकार की Earthing की जाती है और Companies में अलग प्रकार की Earthing की जाती है| Earthing दो प्रकार की होती है-
- पाइप अर्थिंग (Pipe Earthing)
- प्लेट अर्थिंग (Plate Earthing)
पाइप अर्थिंग (Pipe Earthing)
पाइप अर्थिंग को ज्यादातर घरों में इस्तेमाल किया जाता है, pipe earthing को घरो मे इस्तेमाल करने का मुख्य कारण यह है की ये plate earthing के मुकाबले सस्ती पड़ती है और आसानी से earthingकी जा सकती है| pipe earthing को करने के लिए 38mm का एक G.I pipe लिया जाता है जिसकी लम्बाई लगभग 2m रखी जाती है ये पाइप Earth Electrode का काम करता है| इस पाइप में हर 12mm के बाद छोटे - छोटे छेद किए जाते है, ताकि नमी बनी रहे| Earthing करने के लिए किसी नमी वाली जगह को चुना जाता है और नमी वाली जगह में इस पाइप को दबा दिया जाता है| इस पाइप को जमीन में दबाते समय पाइप के चारों तरफ नमक और कोयले की एक लेयर बना दी जाती है, नमक और कोयले को इसलिए बनाया जाता है ताकि नमी बनी रहे| इस Earth Electrode से लगभग 19mm का एक पाइप जोड़ा जाता है जोकि हमको earthing होने के बाद बाहर दिखाई देता है, ये पाइप भी एक G.I Pipe ही होता है| इस पाइप के ऊपर एक होल बना होता है जिसमे नट और वार्सल की मदद से earth wire जोड़ी जाती है|
प्लेट अर्थिंग (Plate Earthing)
Plate Earthing को ज्यादातर Industrial Area में और बड़े - बड़े फ्लैटों में इस्तेमाल किया जाता है| Plate Earthing को करने के लिए एक copper की प्लेट इस्तेमाल की जाती है इसलिए ही इसको plate earthing कहा जाता है| plate earthing में copper की प्लेट Earth Electrode का काम करती है, और इसके लिए एक 60cm * 60cm * 3.18mm मोटी एक copper की प्लेट को लगभग 3m जमींन के नीचे दबाया जाता है और इस प्लेट से एक 60cm * 60cm * 6.35mm का एक G.I Pipe लगाया जाता है| earthing plate को जमीन में दबाते समय प्लेट के चारो तरफ नमक और कोयले के एक के बाद एक लेयर लगाईं जाती है जिससे की प्लेट के चारों तरफ नमी बनी भी रहे और साथ ही साथ earth resistance भी कम से कम रहे|
Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं|
What is Earthing in Hindi, Pipe Earthing and Plate Earthing in Hindi, All about Earthing in Hindi
Reviewed by Joshi Brothers
on
अक्तूबर 31, 2018
Rating:
यह जानकारी बहुत अच्छी लगी और हम चाहते हे की आप इलेक्ट्रीशियन की प्रत्येक जानकारी देते रहे! धन्येवाद
जवाब देंहटाएंVery good sir nice axplane
जवाब देंहटाएंNicely done
जवाब देंहटाएंInteresting and interesting information can be found on this topic here profile worth to see it. Satta result
जवाब देंहटाएंMadhur Satta : Madhur Day high-risk gambling activity, often illegal in India Gambling game.
जवाब देंहटाएंhttps://sattamatkano1.me/
I strongly discourage any involvement in activities like "satta king" as it promotes illegal and unethical practices, leading to financial losses and social issues. Engaging in such activities goes against the principles of fair play and responsible behavior. It is essential to prioritize legal and ethical avenues for entertainment and financial ventures to ensure personal well-being and societal harmony. Let's contribute positively to our communities and uphold values that promote a healthy and lawful environment for everyone.For More Information: www.satta-king.today
जवाब देंहटाएंa1 satta
जवाब देंहटाएंlal bazar
a1 satta
a1 satta
a1 satta
lal bazar
a1 satta
a1 satta