Types of DC Generator in Hindi, DC Series Generator, DC Shunt Generator, DC Compound Generator:- जैसा की हम जानते हैं DC Generator एक ऐसी मशीन है जो Mechanical Energy को DC Electrical Energy में बदलता है| वैसे तो आज के समय में DC Generator काफी कम इस्तेमाल में लाए जाते हैं फिर भी अगर हम इनके इस्तेमाल की बात करें DC Generator को Battery Charging, Electroplating, Labs etc में ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है| वैसे तो DC Motor और DC Generator का Construction एक जैसा होता है लेकिन Working Principle दोनों का अलग - अलग होता है | जहाँ DC Motor DC Electrical Energy को Mechanical Energy में बदलता है तो वही DC Generator Mechanical Energy को DC Electrical Energy में डालता है| किसी भी DC Generator में दो Winding होती है पहली Field Winding और दूसरी Armature Winding. अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं, तो आप हमें Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं |
![]() |
DC Generator |
DC Generator के प्रकार (Types of DC Generator)
- DC Series Generator.
- DC Shunt Generator.
- DC Compound Generator.
DC Series Generator:- DC Series Generator का उपयोग वहीं पर किया जाता है, जहाँ पर स्थिर लोड (Constant Load) हो क्योकि इस Generator का Current, Load पर आधारित होता है। जैसे - जैसे लोड पड़ेगा Generator की Output Current भी बढ़ती चली जाएगी। इसलिए इन Generator को सिर्फ स्थिर लोड पर ही लगाया जाता है। जैसे DC Series Motor में दो Winding होती है, ठीक उसी प्रकार DC Generator में भी दो Winding होती है Field Winding और Armature Winding. इस Generator में Field Winding Armature के series में लगी होती है, जिसकी वजह से Armature Winding और Field Winding दोनों में एक सा Current Flow होता है। DC Series Generator में Field Winding मोटी तार कम टर्न और कम Resistance वाली होती है। इस Generator को चालू करने से पहले इस बात का ध्यान रखा जाता है कि सभी लोड पहले से ही on होने चाहिए। अगर लोड off होंगे तो ये Generator चालू नही होगा। DC Series Generator को Distribution System में Booster की तरह उपयोग किया जाता है।
DC Shunt Generator:- DC Shunt Generator में भी दो Winding होती है, पहली Field Winding और दूसरी Armature Winding. इस Generator में Field Winding, Armature के Parallel में लगाई जाती है। field winding पतली तार व ज्यादा टर्न्स वाली होती है। इस Winding का Resistance भी ज्यादा होता है। field winding के Series में एक Resistance लगा होता है जोकि field winding का current और flux दोनों को control करता है। इस प्रकार field winding और resistance दोनों ही Armature के पैरेलल में लगे होते है। इस Generator की लागत काफी कम होती है और इसका साइज भी कम होता है। Maintenance की दृष्टि से भी ये काफी अच्छे होते हैं , इनको कम देख रेख की आवश्यकता होती है और इनका voltage भी आसानी से control की जा सकती है, लेकिन जिस प्रकार DC Series Generator को लोड के साथ ही स्टार्ट किया जा सकता है, उस प्रकार DC Shunt Generator को स्टार्ट नही किया जा सकता। ये Generator लोड के साथ स्टार्ट नहीं होते।
DC Compound Generator:- DC Compound Generator में तीन Winding होती है। Series field winding, Shunt field winding और Armature winding. इस Generator की series field winding मोटी तार व कम टर्न्स की होती है, जिसका Resistance भी कम होता है। Shunt field winding पतली तार व ज्यादा टर्न्स वाली होती है जिसका Resistance ज्यादा होता है। इस Generator की दो types होती है।
- Cumulative Compound Generator
- Differential Compound Generator
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी? हमें नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमसे हमारे You tube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।
Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं|
Types of DC Generator in Hindi, DC Series Generator, DC Shunt Generator, DC Compound Generator
Reviewed by Joshi Brothers
on
जुलाई 28, 2018
Rating:

Nice lecture sir.
जवाब देंहटाएंPlease watch this one from where I have learned NORMALLY OPEN & CLOSED functions.
https://youtu.be/I8qPkeQ5ecQ
Nice
जवाब देंहटाएंfull notes want of transister
जवाब देंहटाएं