What is Electrical Timer in Hindi, Timer Working and Connection in Hindi:- Electrical Automation जैसे कि जब भी हम किसी Machine को चलाने के लिए या फिर किसी machine पर अगर 100 Operation होते है तो वो सभी Operation सिर्फ एक Switch को दबाकर हो रहे हो तो वो Automation है। Electrical Automation में Timer बहुत ज्यादा Important होता है। Timer, PLC (Programmable Logic Control) और RLC (Relay Logic Control) दोनों में इस्तेमाल किया जाता है। यहां आपको timer के Working और Connection के बारे में जानने को मिलेगा। अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते है, तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते है, क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते है |
![]() |
Electrical Timer |
Timer क्या है और Timer कैसे काम करता है (What is Timer ? Working Principle of Timer)
Timer एक ऐसी Device है जो कि किसी भी machine जैसे कि Motor etc. को किसी कुछ समय के बाद बन्द कर दे या चालू कर दे। जैसे कि हम Star - Delta Starter में Motor को पहले Star में चलाते है और फिर कुछ second के बाद delta में चलाते है, तो इसमें Star Contactor को off करके delta contactor को on करने का काम timer का होता है। माना हमने timer में 30 sec. का समय डाल दिया तो जैसे ही timer को supply voltage मिलेगी timer star contactor को ON कर देगा और फिर ठीक 30 sec. के बाद star को OFF करके delta contactor को ON कर देगा। Timer में A1 और A2 इसकी Coil के turminal होते है जिसमे supply voltage देकर coil को magnetize किया है। आज कल Electronics Timer आते है, लेकिन इनके अंदर भी Relay इस्तेमाल किया जाता है और Relay की Coil को supply दी जाती है। Coil के Terminals के अलावा इसमें NO (Normally Open) और NC (Normally Close) भी होते है। जिसमे Connection करके हम किसी भी load को ON या OFF करवा सकते है।
Timer की Coil ज्यादातर 220V AC में होती है। A1 और A2 वाले Terminal में Coil की wire जोड़ी जाती है। Phase wire को A1 में और Neutral Wire को A2 में जोड़ा जाता है। किसी - किसी Timer में दो NO और दो NC होते है और किसी - किसी मे सिर्फ एक - एक ही NO, NC होते है। जिस timer में दो NO, NC होते है उसमें दो slots होते है, जैसे कि पहले Slots में एक terminal comman, एक NO और एक NC होता है। comman वाले terminal में हम supply voltage का wire connect करते है और जिस लोड हमने सिर्फ कुछ समय तक ही चलाना है उसके connection हम NC से करते है और जिस load को हमने कुछ समय के बाद चलाना है उसको हम NO terminal से जोड़ते है। Timer में आपको Comman, NO और NC वाले terminals कौन से है जानने के लिए Timer में Circuit Diagram मिल जाएगा या फिर आप सीधे ही Multi-meter से check कर सकते है। इस प्रकार से आप किसी भी timer के connection कर सकते है।
अगर आपके दिमाक में Timer से सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमसे Comment करके पूछ सकते है या फिर Youtube पर हमारी videos भी देख सकते है, जिससे कि आपको और भी अच्छे से समझ में आ सके।
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमको नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमसे हमारे Youtube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते है।
Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं|
What is Electrical Timer in Hindi, Timer Working and Connection in Hindi
Reviewed by Joshi Brothers
on
August 07, 2018
Rating:

Sir scada pe vdo kb bana rhe h
ReplyDeleteElectrical drives ka detail Sir?
ReplyDeleteSuppbbb.
ReplyDeleteAssuming he observes any infringement of the security code, he can give you a Defect Notice. Here a few infringement that can put you on some unacceptable side of the law:AWS Roofing
ReplyDeletePCB assembly services consist of multi-stage processes that include placing components on a PCB board, soldering them in place, and inspecting and testing these components. PCB assembly is often outsourced by OEMs to a specialist firm, as setting up a printed circuit board assembly unit requires a significant investment. PCBA
ReplyDeleteIt's best that you converse with somebody who has recently utilized the administrations of the organization that you anticipate recruiting, as they can give you some thought concerning whether or not the administrations are pocket well disposed. baltimore electrician
ReplyDelete