Results for PLC in Hindi

Schneider Drive Connections in Hindi, Download Schneider AVR12 Series VFD Manual in Hindi.

जुलाई 28, 2019
इस पोस्ट में हम आपको Schneider Drive Connections in Hindi, Download Schneider AVR12 Series VFD Manual in Hindi. के बारे में बताने वाले है, हमने अपने Youtube Channel Learn EEE में आपको Schneider ATV12HO18M2 Model नंबर के बारे में बताया था कि किस प्रकार से हम Schneider ATV12HO18M2 पर काम कर सकते हैं , और इस Drive के connection कर सकते हैं | अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें  Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं |

schneider vfd connection in hindi
Schneider VFD Connection, Parameters and Manual

PLC (Programmable Logic Control) in Hindi. PLC Working and Connection in Hindi. Full details about PLC in Hindi 

जैसा कि हमने आपको अपनी वीडियो में बताया था की किसी VFD पर काम करने के लिए हमें  उस VFD के Manual की जरुरत पड़ती है, और बिना Manual के हम किसी भी Drive के Connection नहीं कर सकते क्योकि सभी Drives के Connections and Parameters अलग होते हैं | 

अगर आपने अभी तक Learn EEE Channel पर Schneider ATV12HO18M2 के Connection वाली Video नहीं देखी है तो आपको वो Video जरूर देखनी चाहिए, क्योकि उस Video में हमने Schneider ATV12HO18M2 के connection को काफी details में समझाने की कोशिश की है| 

नीचे हमने आपको कुछ VFD के Manuals के Link दिए हुए हैं ,आप उन सभी Manuals को Download कर लें, जिससे की आप सभी VFD पर आसानी से काम कर सकें क्यूंकि सभी Drives का Basic Principle same होता है और Connections भी लगभग एक जैसे ही होते है, लेकिन Parameter सभी Drives के अलग होते हैं  जिसके लिए आपको Drive का Manual Follow करना पड़ता है|

Schneider VFD Manuals...

Schneider ATV12 Programming and Connection Manual
Schneider Altivar 312 Programming and Connection Manual
Schneider Altivar 310 Programming and Connection Manual

Delta VFD Manuals...

Delta VFD-C2000 AC Drives
Delta VFD-CP2000 AC Drives
Delta VFD-EL AC Drives
Delta VFD-E AC Drives
Schneider Drive Connections in Hindi, Download Schneider AVR12 Series VFD Manual in Hindi. Schneider Drive Connections in Hindi, Download Schneider AVR12 Series VFD Manual in Hindi. Reviewed by Joshi Brothers on जुलाई 28, 2019 Rating: 5

Working of NO Push Button, NC Push Button and Emergency Push Button in Hindi. NO and NC Concept in Hindi.

मार्च 30, 2019
जिस प्रकार से हम लोग अपने घरों में light, fan या फिर किसी अन्य लोड को अपने घरों में लगे switches के माध्यम से ON या OFF करते हैं, ठीक उसी प्रकार से Industry में भी Machines को control करने के लिए या फिर Machines की switching करने के लिए हम जिस switches का इस्तेमाल करते हैं  उनको NO Push Button, NC Button and Emergency Push Button कहते हैं| क्या है ये Push Button और कैसे काम करते है चलिए  जानते हैं | अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें  Instagram पर Follow कर सकते हैं, क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते है |

NO Push Button, Element and Symbol
NO Push Button, Element and Symbol

NC Push Button, Element and Symbol
NC Push Button, Element and Symbol

NO और NC Button कैसे काम करता है ?


NO को Normally Open कहा जाता है, इसका मतलब Circuit Open है, NO Switch और Element को हरे (Green) रंग से दर्शाया जाता है। माना कि हमारे कमरे का पंखा अभी बन्द है इसका मतलब ये है कि पंखे का Switch बन्द है, यानी कि Switch NO Position में है।

NC को Normally Closed कहा जाता है, इसका मतलब है कि Circuit Closed है। NO Switch और Element को लाल (Red) रंग से दर्शाया जाता है। कमरे का जो पंखा बन्द था अगर हम उसको चालू कर देंगे तो उस समय उस पंखे का Switch ON होगा, यानी कि Switch NC Position में होगा।


Emergency Push Button,Element and Symbol
Emergency Push Button, Element and Symbol

Emergency Push Button कैसे काम करता है ?

जब किसी machine के panel की controlling की जाती है तो Controlling के लिए main supply, Emergency Switch से दी जाती है,  यानी कि Controlling में Emergency Switch ही main switch होता है, इसलिए Emergency Switch बन्द करने पर पूरी machine बन्द हो जाती है। इसमें भी NC Element इस्तेमाल किया जाता है।

हम उम्मीद करते हैं आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी, फिर भी अगर आपको इस टॉपिक से related कोई भी doubt है तो आप हमें  नीचे comment section में बता सकते हैं , हम कोशिश  करेंगे की हम अपनी अगली पोस्ट में आपके doubt clear कर सकें|



Working of NO Push Button, NC Push Button and Emergency Push Button in Hindi. NO and NC Concept in Hindi. Working of NO Push Button, NC Push Button and Emergency Push Button in Hindi. NO and NC Concept in Hindi. Reviewed by Joshi Brothers on मार्च 30, 2019 Rating: 5

PLC (Programmable Logic Control) in Hindi. PLC Working and Connection in Hindi. Full details about PLC in Hindi

अक्तूबर 19, 2018
अगर आप किसी Company में जॉब करते हैं तो आपको पता होता की आज के समय में PLC कितनी Important है इस पोस्ट में हम आपको basic knowledge of plc के बारे में बताएँगे, इस पोस्ट में आपको PLC (Programmable Logic Control) in Hindi. PLC Working and Connection in Hindi. के बारे में जानने को मिलेगा| अगर आपको ये पोस्ट पसंद आए तो आप हमको इस पोस्ट के नीचे  कमेंट करके जरूर बताना जिससे हमको पता लग सके की आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी ? अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते है | तो चलिए शुरू करते हैं -

PLC (Programmable Logic Control) in Hindi. PLC Working and Connection in Hindi.
PLC (Programmable Logic Controller)

What is plc (Programmable Logic Control). Programmable Logic Control क्या है?

जब से plc मार्किट में आयी है तब से Automation काफी बड गया है, अगर हम बात करें आज के समय में किसी भी electrical panel की तो हमारी कोशिश यही रहती है की उस पैनल को RLC (Relay Logic Control) की जगह PLC (Programmable Logic Control) में बनाया जाए क्यूंकि plc को इस्तेमाल करने से circuit बहुत ही सिंपल बन जाता है और मशीन बार बार खराब होने के चांसेस कम से कम हो जाते है| plc एक ऐसी device है जिसमे में अपने electrical circuit को program बना कर plc में डाल सकते है| plc के अंदर पहले से ही एक memory होती है जिसमे सारा program सेव होता है और रन होता है| plc के अंदर ही Electrical Timer, Contactor, Counter NO, NC और भी कई प्रकार के device पहले से ही लगे होते है, लेकिन अच्छी बात ये है plc के अंदर इतने सारे device होने के बाद भी plc का size ज्यादा बड़ा नहीं होता क्योकि इसमें इस्तेमाल होने वाले सभी components का size बहुत ही छोटा होता है  जिसकी वजह से इसको आज के समय में बहुत जयादा इस्तेमाल किया है क्योकि plc में बने circuit, rlc में बने circuit के मुकाबले काफी भरोसेमंद होते है और सही से काम कर पाते हैं |


PLC Working and Connection in Hindi. (PLC कैसे काम करता है और इसके कनेक्शन कैसे किए जाते है?)

plc के अंदर हमारे mobile phone की तरह ही memory card होता है, लेकिन plc और mobile के memory card में इतना ही फर्क है की plc में storage MB में होता है और mobile में storage GB में होता है| plc के अंदर हम अपने laptop या फिर computer की मदद से program डालते है और फिर ये program, plc रन करता है| जो program हम plc में डालते है वो एक तरह से Electrical Connections होते है जिनको Ladder में Connection करके फिर Computer या Laptop की मदद से plc में डाल दिया जाता है। plc को चालू करने के लिए 220V AC Supply दी जाती है। और 24V DC Controlling के लिए दी जाती है। 24V DC plc को अलग से भी दी जा सकती है या फिर 24V DC plc से भी मिल जाती है। plc में 2 तरह से Module होते है, पहला है Input Module और दूसरा है Output Module. Input Module में Input signal दिए जाते है जोकि NO Switch, NC Switch, Sensors, Limit Switch, Temperature Control Devices, PID Controller या फिर Drive जैसे और भी कई तरह से दिया जा सकता है। जो input हम plc को देते है plc हमारे ladder connection के हिसाब से हमको Output Module से Output दे देता है। Output Module से मिलने वाली Output 24V DC में होती है और फिर इस 24V DC output को हम Relay Board में देते है जिसमें 24V DC की Relay लगी होती है। इन Relay के NO या fir NC वाले terminal से हम अपने AC या DC किसी भी Load को control कर सकते है। Load से हमारा मतलब Contactor से है, जितने Volt का contactor होगा उसी के हिसाब से Relay से Supply Voltage दी जाती है। PLC में दो तरह से Connection किए जा सकते है, पहला है Source Type Connection और दूसरा है Sink Types Connection. Source Types Connection में DC supply की Positive terminal को control किया जाता है, और Sink types connection में DC supply की Negative terminal को control किया जाता है। पहले जो plc आती थी वो या तो सिर्फ source types connection के लिए होती थी या फिर सिर्फ sink types connection के लिए होती थी, लेकिन आज के समय जितनी भी plc आती है वो सभी Source or Sink दोनों  तरह के connection के लिए होती है, और ये देखने के लिए आप plc पर देख भी सकते है सभी plc के ऊपर लिखा होता है s/s यानी कि इसमें source और sink दोनों तरह से connection किए जा सकते है।

PLC का Program कैसे बनता है? और PLC कौन - कौन सी Company की आती है?

जितनी भी Company, PLC बनाती हैं उन सभी Company के खुद के Software भी होते है, जिनमें PLC का Program बनाया जाता है। अगर PLC और Software अलग - अलग company के होंगे तो वो program उस दूसरी plc में काम नही करेगा। अब बात आती है कि कौन - कौन सी Companies PLC बनाती है, या फिर India में सबसे ज्यादा PLC किस Company की इस्तेमाल की जाती है।

अगर आप plc programming सीखना चाहते हैं  तो शुरुआत आप ऊपर  दी गई किसी भी एक plc से कर सकते है क्योकि ये plc सीखने के लिए भी बहुत अच्छी है, और आसान भी है| आप इन सभी plc companies की Website पर जा कर  इनके बारे में और भी ज्यादा जान सकते है और इनकी किसी भी plc का manual डाउनलोड करके पढ़ भी सकते है| 
अगर आप PLC Programming के बारे में ज्यादा जानना चाहते है या फिर अगर आप PLC Programming सीखना चाहते है तो आप हमारे YouTube Channel "Learn EEE" से सीख  सकते हैं ।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमको नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे YouTube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते है।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं|





PLC (Programmable Logic Control) in Hindi. PLC Working and Connection in Hindi. Full details about PLC in Hindi PLC (Programmable Logic Control) in Hindi. PLC Working and Connection in Hindi.  Full details about PLC in Hindi Reviewed by Joshi Brothers on अक्तूबर 19, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.