ABOUT US

नमस्कार दोस्तो मेरे नाम जगदीश जोशी है। मैं एक Electrical Engineer हूँ और फिलहाल एक Private कंपनी में जॉब करता हूँ। दोस्तो मैंने Electrical Engineering, B.T.E Delhi से की है।

इस वेबसाइट में आपको Electrical Engineering के सभी टॉपिक्स के बारे में, अपनी मात्र भाषा हिंदी में जानने को मिलेगा। इस वेबसाइट में हम Theory के साथ - साथ Practically knowledge देने पर भी जोर देते है ताकि आपका बेस मजबूत बन सकें।

  • Learn EEE का मिशन :-

दोस्तो जब में College में पढ़ा करता था, तो मुझे कई टॉपिक्स को समझने में बड़ी परेशानी होती थी। जब में उन टॉपिक्स को Internet पर search करता था तो मुझे कुछ खास नही मिलता है जिसकी वजह मेरा उस टॉपिक का doubt क्लियर नही हो पाता था।
मैं जानता हूँ कि जो परेशनी उस समय मुझे उठानी पडी थी उसी परेशानी का सामना आपमें से भी बहूत से लोग कर रहे होंगे। अब जब में जॉब करने लगा हूँ और लगभग सभी बातों को समझ चूका हूँ तो मैं चाहता हूं कि जो परेशानिया मुझे हुई वो आपको ना हो और Electrical Engineering के सभी टॉपिक्स आपके क्लियर हो सकें। मेरे इस वेबसाइट पर आपको Electrical Engineering के लगभग सभी टॉपिक्स मिलेंगे और अगर कोई टॉपिक् ना भी मिले तो आप हमको मैसेज करके पूछ सकते है, हम तुरंत आपको ब्लॉग पोस्ट या विडियो के माध्यम से जरुर समझेंगे।

आप हमसे नीचे दिए गए Social Media Sites पर भी जुड़ सकते हैं।

ABOUT US ABOUT US Reviewed by Joshi Brothers on मार्च 11, 2021 Rating: 5

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.