Voltage Stabilizer in Hindi, Voltage Stabilizer Working Connection and Repair in Hindi

Voltage Stabilizer in Hindi, Voltage Stabilizer Working, Connection and Repair in Hindi
इस पोस्ट में हम Voltage Stabilizer के बारे में बता रहे है, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Voltage Stabilizer के Working Principle, Connection and Repair करना आ जाएगा| Voltage Stabilizer को हम voltage को step up और step down करने के लिए इस्तेमाल करते हैं , तो चलिए जानते है की Voltage Stabilizer कैसे काम करता है और इसके connection कैसे किए जाते है अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें  Instagram पर Follow कर सकते है, क्योकि हम  सभी latest पोस्ट  Instagram पर update करते रहते हैं  |

Voltage Stabilizer in Hindi, Voltage Stabilizer Working Connection and Repair in Hindi
Auto Transformer 


वोल्टेज स्टेबलाइजर की बनावट (Construction of Voltage Stabilizer)

अगर हम बात करें Voltage Stabilizer में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स की तो इसमें एक Auto Transformer, 8 Step Rotary Switch, Volt Meter, 9 - 0 - 9 Transformer, 18 DC Relay, 2 Indicating Lamp, PCB Board with DC Circuit, 6A Switch, 6A Socket की जरूरत होती है| एक Voltage Stabilizer में सबसे मुख्य काम auto transformer का होता है, auto transformer ही Voltage Stabilizer में voltage को step up और step down करता है| auto transformer में सिर्फ primary winding होती है और secondary winding को primary winding से ही tapping करके बनाया जाता है| auto transformer से निकलने वाली tapping wire को rotary switch से जोड़ा जाता है और इस rotary switch की output को 6A के socket से जोड़ दिया जाता है| rotary switch के output side एक volt meter लगाया जाता है, ताकि output voltage को measure किया जा सके| Voltage Stabilizer की input को relay के NC से होते हुए  auto transformer को दिया जाता है और auto transformer की output से 9 0 9 के transformer को supply दी जाती है और इस transformer की output को dc में बदल कर relay coil को दिया जाता है| PCB Board में एक transistor भी लगा होता है जिसका काम यहाँ पर switching करना होता है| इस circuit में ये जैसे ही auto transformer की output voltage high होती है तो operate हो जाती है और relay को supply दे देती है जिसकी वजह relay का NC terminal NO बन जाता है और Voltage Stabilizer off हो जाता है| Voltage Stabilizer के off होने के बाद rotary switch से इसकी output voltage को कम कर दिया जातां है फिर ये normal पहले की तरह काम करने लग जाता है|

वोल्टेज स्टेबलाइजर कैसे काम करता है ? (Voltage Stabilizer Working Principle)

 जैसा की हमने ऊपर आपको बताया कि Voltage Stabilizer को हम voltage को step up करने या फिर step down करने के लिए इस्तेमाल करते है, auto transformer एक नार्मल transformer की तरह की काम करता है, इस transformer में सिर्फ इतना फर्क  है की इसमें सिर्फ primary winding होती है और secondary को primary winding से ही tapping करके बनाया जाता है| इसमें लगे rotary switch से transformer की tapping wire जोड़ी जाती है| rotary switch  से ही output भी निकाली जाती है|



अगर आप Voltage Stabilizer के बारे में practically वीडियो देखना चाहते हैं  तो आप youtube पर हमारे चैनल Learn EEE पर देख सकते हैं , जहाँ पर हमने Voltage Stabilizer के बारे में detail में बताया है और Voltage Stabilizer की working principle और connection के बारे में भी बताया है|

हम उम्मीद करते हैं  कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें  नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप  हमारे Youtube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते है।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं|





Voltage Stabilizer in Hindi, Voltage Stabilizer Working Connection and Repair in Hindi Voltage Stabilizer in Hindi, Voltage Stabilizer Working Connection and Repair in Hindi Reviewed by Joshi Brothers on नवंबर 07, 2018 Rating: 5

8 टिप्‍पणियां:

  1. Bro please use roman hindi r urdu because all are not know pure Indian language soo please think about it thnku

    जवाब देंहटाएं
  2. Super-Duper site! I am Loving it!! Will come back again, Im taking your feed also, Thanks. V guard digi 200 stabilizer

    जवाब देंहटाएं
  3. Harrah's Casino Resort - Las Vegas NV Jobs, Careers
    Harrah's Casino Resort has 1,044 slot 오산 출장샵 machines, more than double the previous Las Vegas casino. The 충청남도 출장안마 resort features 삼척 출장마사지 392 slot 구리 출장마사지 machines, including over 2,500 of 파주 출장안마

    जवाब देंहटाएं
  4. Unique strategies can assist with forestalling voltage blunders while exchanging signs of millivolts or less.عالية الجهد مكثف السيراميك

    जवाब देंहटाएं

Blogger द्वारा संचालित.