Variable Load on Power Station , Effect of Variable Load on Power Station इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि, हमारे Power Station ने Electric Load का Variation क्यों होता है? क्या आपको पता है की पूरे दिनभर में हमारे Power Station में Electric Load का Variation होता रहता है, ऐसा क्यों होता है ये आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा| अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं |
Electrical Power Station |
Electrical Generating Station
भारत के Electrical Generating Station में लगभग 11kV Electricity Generate की जाती है| इस 11kV को Transformers की मदद से 220kV या फिर 400kV में Step Up किया जाता है| Voltage का Step Up निर्भर करता है की हमको Electrical Power को Generating Station से कितनी दूर लेकर जाना है, फिर उसके बाद निश्चय किया जाता है की Voltage को 66kV, 220kV या फिर 400kV कितना बढ़ाना है|
- Why DC supply used in Sub-Station Hindi
- Difference between Neutral wire and Earth wire in Hindi
- Solar Photo-voltaic Cell Working in Hindi
- Star and Delta Winding in Transformer in Hindi
- Neutral wire in our Home in Hindi
Load Variation on Power Station
Electrical Load का Variation सीधे - सीधे Consumer की वजह से होता है, यानी की हमारी वजह से होता है| अगर हम अपने घरों की बात करें तो हम अपने घरों के maximum appliances को कब चालू करते हैं या फिर हमारे घरों का maximum load कब रहता है? अगर आप घर के load पर ध्यान देंगे तो पाएंगे की आपके घर का load दिन में 12 से 4 बजे के बीच और शाम को 8 बजे से 10 बजे के आस पास सबसे ज्यादा रहता है| हमारे घरों का load बढ्ने की वजह से power stations में भी load कम और ज्यादा होता रहता है| जिस तरह से हमारे घरो का Load पूरे दिन एक सामान नहीं रहता ठीक उसी प्रकार से power stations का भी load दिन भर में एक सामान नहीं रहता क्योकि power stations के load का variation, consumer पर निर्भर करता है|
अगर आप ऊपर दिखाए ग्राफ को ध्यान से देखेंगे तो आपको दिखेगा की power stations में किस तरह से पूरे दिन भर में load कम और ज्यादा होता रहता है|
Advantages and Disadvantages of variable load on power stations
जो Electrical Generating stations होते हैं वहाँ पर हम Alternator की मदद से लगभग 11kV generate करते हैं , और फिर बाद में इस Voltage का step up किया जाता है| Generating Stations में जब maximum load होता है तो वहां पर Alternators की संख्या बड़ा दी जाती है ताकि maximum demand को पूरा किया जा सके| लोड के कम या ज्यादा होने से Generating cost बड़ जाती है|
हम उम्मीद करते हैं कि , आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी, अगर आप किसी टॉपिक के बारे में हमसे समझना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सभी doubt clear करने की कोशिश करेंगे |
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे YouTube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।
Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते हैं जो की हिन्दी में हैं|
Variable Load on Power Station in Hindi, Effect of Variable Load on Power Station in hindi
Reviewed by Joshi Brothers
on
सितंबर 01, 2018
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: