Why Neutral Wire Use in Three Phase Induction Motor in Hindi, Neutral wire in Induction Motor, Full Explanation
Joshi Brothers
सितंबर 09, 2018
Why Neutral Wire in Three Phase Induction Motor in Hindi, Neutral wire in Induction Motor, Full Explanation, क्या आपने कभी देखा है की Neutral Wire को Three Phase Induction Motor जोड़ा जाता है, या क्या कभी आपने Neutral Wire को Three Phase Induction Motor में जोड़ा है ? इस पोस्ट में हम इस topic के बारे में ही बात करने वाले हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्योकि इस type के question interview में बहुत ज्यादा पूछे जाते हैं | अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं |
Neutral Wire Use in Three Phase Induction Motor |
Neutral Wire (न्यूट्रल वायर)
क्या आपसे कभी किसी ने इस type का question पूछा है की neutral wire क्या है ? या फिर किसी भी सर्किट में neutral wire को क्यों इस्तेमाल किया जाता है? Neutral Wire, AC Electrical Circuit को पूरा करता है| जिस प्रकार से DC Circuit में + wire और - wire दोनों की जरुरत होती है ठीक उसी प्रकार से AC Circuit में भी Phase Wire और Neutral Wire दोनों की जरुरत होती है, अब बात करते हैं की Neutral Wire को Three Phase Induction Motor में क्यों जोड़ा जाता है या फिर Three Phase Induction Motor में Neutral Wire का क्या काम होता है?
- Why DC supply used in Sub-Station Hindi
- Difference between Neutral wire and Earth wire in Hindi
- Solar Photo-voltaic Cell Working in Hindi
- Star and Delta Winding in Transformer in Hindi
- Neutral wire in our Home in Hindi
Neutral Wire in Three Phase Induction Motor
अगर आप किसी कंपनी में नौकरी करते हैं या फिर अभी विध्यार्थी हैं तो शायद आपने Neutral Wire को Three Phase Induction motor में जुड़ा हुआ नहीं देखा होगा क्योकि normal three phase induction motors में neutral wire का कोई काम नहीं होता| क्या आपने कभी ध्यान दिया है की metro train के ऊपर सिर्फ एक ही तार रहता है और ट्रैन को single wire से input दी जाती है| वो जो single wire होती है उसकी मदद से ट्रैन को single phase ac input दिया जाता है और फिर इस single phase से three phase induction motor को चलाया जाता है चलिए समझते है कैसे:-
VFD and Three Phase Induction Motor Connection |
आपने VFD (Variable Frequency Drive) के बारे जरूर सुना होगा और हो सकता है की आपने VFD पर काम भी किया हो| Electrical Engg में Variable Frequency Drive एक ऐसी डिवाइस है जिसकी मदद से हम Frequency को अपनी जरुरत के अनुसार बड़ा या घटा सकते हैं| Variable Frequency Drive को Inverter भी बोला जाता है| अब बात करते है Neutral Wire की:-
जैसा की हमने आपको बताया की ट्रैन को सिर्फ single phase input दिया जाता है और फिर उस single phase input को VFD की मदद से three phase में बदला जाता है और फिर इस three phase ac supply से three phase induction motor को चलाया जाता है| three phase induction motor के connection star किए जाते है| जैसा की आपको पता होगा की transformer की secondary में star winding करने से हमको three phase R Y B के साथ - साथ Neutral wire भी मिल जाता है ठीक उसी प्रकार से three phase induction motor के connection star में करने से हमको Neutral मिल जाता है और फिर इस neutral wire को इस्तेमाल में ले लिया जाता है| यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की ट्रैन को सिर्फ single wire इनपुट में दिया जाता है और three phase induction motor के connection star में करने की वजह से हमको जो neutral point मिलता है उस wire को हम इस्तेमाल करते है| ट्रैन में अगर कभी three phase induction motor या फिर VFD कहीं भी अगर कोई फाल्ट होता है तो उस फाल्ट को जल्दी से जल्दी ढूंढ़ने के लिए three phase induction motor के neutral wire को इस्तेमाल में लाया जाता है| train की जो पटरी होती है वो Ground या Earthing का काम करती है। अगर कभी ट्रैन में कोई फाल्ट होगा तो आसानी से पता लग जाएगा कि कहा पर fault है। fault का पता करने के लिए Neutral Wire और ट्रैन की पटरी यानी को Earthing के बीच Voltage चेक की जाती है। normal case में ये voltage जीरो होती है लेकिन अगर कभी कोई fault हो जाए तो ये voltage जीरो नही होती। माना की अगर R phase ओपन हो गया है तो इस समय मे neutral और earthing के बीच Y phase और B phase के बराबर voltage होगी। ठीक इसी प्रकार बाकी Y और B phase को भी check किया जा सकता है। जो भी बड़े - बड़े electrical circuit होते हैं जहां पर काफी बड़ी - बड़ी मोटर इस्तेमाल की जाती है वहां पर motor के neutral terminal को फॉल्ट ढूंढने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी, अगर आप किसी टॉपिक के बारे में हमसे समझना चाहते है तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम कोशिश करेंगे आपके सभी doubt clear कर सकें |
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमको नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे Youtube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।
Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते हैं जो की हिन्दी में हैं|
Why Neutral Wire Use in Three Phase Induction Motor in Hindi, Neutral wire in Induction Motor, Full Explanation
Reviewed by Joshi Brothers
on
सितंबर 09, 2018
Rating: