What is Wave Winding in Hindi ? Definition and Types of Wave Winding in Hindi.
जब भी DC Machines के Winding की बात आती है तो, Lap Winding और Wave Winding के बारे में जरूर बात की जाती है, क्योकि DC Machines में दो प्रकार की winding की जाती है, पहली है Lap Winding और दूसरी है Wave Winding. इस पोस्ट में हम Wave Winding के बारे में बात करेंगे ताकि इस टॉपिक से related आपके सभी doubt clear हो जाए। आपको ये पोस्ट कैसा लगा आपको इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके जरूर बताए और अगर आप हमसे किसी topic को समझना चाहते हैं तो भी आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं , हम आपके सभी doubts clear करने की कोशिश करेंगे। अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं |
![]() |
Wave Winding |
What is Wave Winding. (वेव वाइंडिंग क्या है ?)
जैसा की हमने आपको बताया की DC Machine में दो प्रकार की Winding की जाती है, पहली है Lap Winding और दूसरी है Wave Winding. हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में lap winding के बारे में बताया था इस पोस्ट में हम wave winding के बारे में बात कर रहे हैं| wave winding को हमेशा high voltage और low current के लिए प्रयोग किया जाता है, इस प्रकार की winding में भी winding commutator के सेगमेंट से ही शुरुवात होती है, winding करते समय पहली coil के लिए wire commutator के पहले सेगमेंट से शुरू होती है लेकिन lap winding की तरह इसमें winding के सिरे पास पास नहीं होते बल्कि इस प्रकार की winding में सिरे कम्यूटेटर में दूर दूर होते हैं जैसा की ऊपर आपको डायग्राम दिखाई दे रहा होगा हमने आपको ऊपर बताया की wave winding को हमेशा high voltage और low current के लिए प्रयोग किया जाता है|
Types of Wave Winding (wave winding के प्रकार)
- Simplex Wave Winding
- Multiplex Wave Winding
Multiplex Wave Winding के कुछ प्रकार होते है-
- Duplex Winding
- Triplex Winding
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमको नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे YouTube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।
Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं|
What is Wave Winding in Hindi ? Definition and Types of Wave Winding in Hindi.
Reviewed by Joshi Brothers
on
अक्टूबर 05, 2018
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: