PLC (Programmable Logic Control) in Hindi. PLC Working and Connection in Hindi. Full details about PLC in Hindi

अक्तूबर 19, 2018
अगर आप किसी Company में जॉब करते हैं तो आपको पता होता की आज के समय में PLC कितनी Important है इस पोस्ट में हम आपको basic knowledge of plc के बारे में बताएँगे, इस पोस्ट में आपको PLC (Programmable Logic Control) in Hindi. PLC Working and Connection in Hindi. के बारे में जानने को मिलेगा| अगर आपको ये पोस्ट पसंद आए तो आप हमको इस पोस्ट के नीचे  कमेंट करके जरूर बताना जिससे हमको पता लग सके की आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी ? अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते है | तो चलिए शुरू करते हैं -

PLC (Programmable Logic Control) in Hindi. PLC Working and Connection in Hindi.
PLC (Programmable Logic Controller)

What is plc (Programmable Logic Control). Programmable Logic Control क्या है?

जब से plc मार्किट में आयी है तब से Automation काफी बड गया है, अगर हम बात करें आज के समय में किसी भी electrical panel की तो हमारी कोशिश यही रहती है की उस पैनल को RLC (Relay Logic Control) की जगह PLC (Programmable Logic Control) में बनाया जाए क्यूंकि plc को इस्तेमाल करने से circuit बहुत ही सिंपल बन जाता है और मशीन बार बार खराब होने के चांसेस कम से कम हो जाते है| plc एक ऐसी device है जिसमे में अपने electrical circuit को program बना कर plc में डाल सकते है| plc के अंदर पहले से ही एक memory होती है जिसमे सारा program सेव होता है और रन होता है| plc के अंदर ही Electrical Timer, Contactor, Counter NO, NC और भी कई प्रकार के device पहले से ही लगे होते है, लेकिन अच्छी बात ये है plc के अंदर इतने सारे device होने के बाद भी plc का size ज्यादा बड़ा नहीं होता क्योकि इसमें इस्तेमाल होने वाले सभी components का size बहुत ही छोटा होता है  जिसकी वजह से इसको आज के समय में बहुत जयादा इस्तेमाल किया है क्योकि plc में बने circuit, rlc में बने circuit के मुकाबले काफी भरोसेमंद होते है और सही से काम कर पाते हैं |


PLC Working and Connection in Hindi. (PLC कैसे काम करता है और इसके कनेक्शन कैसे किए जाते है?)

plc के अंदर हमारे mobile phone की तरह ही memory card होता है, लेकिन plc और mobile के memory card में इतना ही फर्क है की plc में storage MB में होता है और mobile में storage GB में होता है| plc के अंदर हम अपने laptop या फिर computer की मदद से program डालते है और फिर ये program, plc रन करता है| जो program हम plc में डालते है वो एक तरह से Electrical Connections होते है जिनको Ladder में Connection करके फिर Computer या Laptop की मदद से plc में डाल दिया जाता है। plc को चालू करने के लिए 220V AC Supply दी जाती है। और 24V DC Controlling के लिए दी जाती है। 24V DC plc को अलग से भी दी जा सकती है या फिर 24V DC plc से भी मिल जाती है। plc में 2 तरह से Module होते है, पहला है Input Module और दूसरा है Output Module. Input Module में Input signal दिए जाते है जोकि NO Switch, NC Switch, Sensors, Limit Switch, Temperature Control Devices, PID Controller या फिर Drive जैसे और भी कई तरह से दिया जा सकता है। जो input हम plc को देते है plc हमारे ladder connection के हिसाब से हमको Output Module से Output दे देता है। Output Module से मिलने वाली Output 24V DC में होती है और फिर इस 24V DC output को हम Relay Board में देते है जिसमें 24V DC की Relay लगी होती है। इन Relay के NO या fir NC वाले terminal से हम अपने AC या DC किसी भी Load को control कर सकते है। Load से हमारा मतलब Contactor से है, जितने Volt का contactor होगा उसी के हिसाब से Relay से Supply Voltage दी जाती है। PLC में दो तरह से Connection किए जा सकते है, पहला है Source Type Connection और दूसरा है Sink Types Connection. Source Types Connection में DC supply की Positive terminal को control किया जाता है, और Sink types connection में DC supply की Negative terminal को control किया जाता है। पहले जो plc आती थी वो या तो सिर्फ source types connection के लिए होती थी या फिर सिर्फ sink types connection के लिए होती थी, लेकिन आज के समय जितनी भी plc आती है वो सभी Source or Sink दोनों  तरह के connection के लिए होती है, और ये देखने के लिए आप plc पर देख भी सकते है सभी plc के ऊपर लिखा होता है s/s यानी कि इसमें source और sink दोनों तरह से connection किए जा सकते है।

PLC का Program कैसे बनता है? और PLC कौन - कौन सी Company की आती है?

जितनी भी Company, PLC बनाती हैं उन सभी Company के खुद के Software भी होते है, जिनमें PLC का Program बनाया जाता है। अगर PLC और Software अलग - अलग company के होंगे तो वो program उस दूसरी plc में काम नही करेगा। अब बात आती है कि कौन - कौन सी Companies PLC बनाती है, या फिर India में सबसे ज्यादा PLC किस Company की इस्तेमाल की जाती है।

अगर आप plc programming सीखना चाहते हैं  तो शुरुआत आप ऊपर  दी गई किसी भी एक plc से कर सकते है क्योकि ये plc सीखने के लिए भी बहुत अच्छी है, और आसान भी है| आप इन सभी plc companies की Website पर जा कर  इनके बारे में और भी ज्यादा जान सकते है और इनकी किसी भी plc का manual डाउनलोड करके पढ़ भी सकते है| 
अगर आप PLC Programming के बारे में ज्यादा जानना चाहते है या फिर अगर आप PLC Programming सीखना चाहते है तो आप हमारे YouTube Channel "Learn EEE" से सीख  सकते हैं ।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमको नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे YouTube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते है।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं|





PLC (Programmable Logic Control) in Hindi. PLC Working and Connection in Hindi. Full details about PLC in Hindi PLC (Programmable Logic Control) in Hindi. PLC Working and Connection in Hindi.  Full details about PLC in Hindi Reviewed by Joshi Brothers on अक्तूबर 19, 2018 Rating: 5

Function of Commutator in DC Generator and DC Motor in Hindi. All about Commutator in Hindi

अक्तूबर 13, 2018
Function of Commutator in DC Generator and DC Motor in Hindi. All about Commutator
इस पोस्ट में हम आपको DC Machine में इस्तेमाल होने वाले एक बहुत ही important device के बारे में बताने वाले है जिसको हम commutator कहते है| इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा  कि DC Generator और DC Motor में Commutator का क्या काम है| अगर आप किसी टॉपिक के बारे में हमसे जानना चाहते हैं  तो आप हमसे इस पोस्ट के नीचे  कमेंट करके पूछ सकते हैं  हम आपके सभी doubt क्लियर करने की कोशिश  करेंगे| अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं  तो, आप हमें Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं  |

Function of Commutator in DC Generator and DC Motor in Hindi. All about Commutator in Hindi
Commutator Working 

Commutator Working in Hindi


एक DC Machine में Commutator बहुत जरूरी  होता है, क्योकि Commutator ही है जो DC Machines में बाहरी सर्किट से bushes की मदद से सप्लाइ  लेकर अंदर के सर्किट को supply देता है। Commutator, Armature में ही लगा होता है और एक Rotating Part होता है, जिसको bushes की मदद से सप्लाई दी जाती है और ये उस सप्लाई को Armature winding तक पहुँचता है। हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में lap winding और wave winding के बारे में बताया था, तो ये दोनों  ही प्रकार की winding armature में की जाती है और इन winding को commutator सेगमेंट से ही सप्लाइ वोल्टेज  दी जाती है।

Construction of Commutator. 


अगर Commutator के बनावट की बात की जाए तो commutator हार्ड ड्रोन कॉपर की पट्टी का बना होता है इस प्रकार हर एक पट्टी  एक दूसरे  से insulated होती है और ये अलग -अलग पट्टी  से बनकर तैयार होता है commutator और इस प्रकार से पूरा commutator, armature शाफ़्ट में लगा होता है और armature के साथ ही रोटेट भी होता है| commutator के हर एक सेगमेंट एक दूसरे  से insulated होते है हर एक सेगमेंट में armature winding को जोड़ने का arrangement भी किया होता है| हर एक सेगमेंट में armature winding को supply voltage देने के लिए winding का एक सिरे solder किया रहता है जिससे armature winding को supply voltage दी जा सके| |

Commutator का construction, DC Motor और DC Generator में बिल्कुल एक सामान रहता है लेकिन इन दोनो में commutator की थोड़ी सी working बदल जाती है dc motor में ये armature को supply voltage देने का काम करता है तो वही dc generator में ये generator से सप्लाइ वोल्टेज लेकर बाहरी सर्किट  को देने का काम करता है|

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी  नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे YouTube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते है।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं|





Function of Commutator in DC Generator and DC Motor in Hindi. All about Commutator in Hindi Function of Commutator in DC Generator and DC Motor in Hindi. All about Commutator in Hindi Reviewed by Joshi Brothers on अक्तूबर 13, 2018 Rating: 5

What is Wave Winding in Hindi ? Definition and Types of Wave Winding in Hindi.

अक्तूबर 05, 2018
What is Wave Winding in Hindi ? Definition and Types of Wave Winding in Hindi.
जब भी DC Machines के Winding की बात आती है तो, Lap Winding और Wave Winding के बारे में जरूर बात की जाती है, क्योकि DC Machines में दो प्रकार की winding की जाती है, पहली है Lap Winding और दूसरी है Wave Winding. इस पोस्ट में हम Wave Winding के बारे में बात करेंगे ताकि इस टॉपिक से related आपके सभी doubt clear हो जाए। आपको ये पोस्ट कैसा लगा आपको इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके जरूर बताए और अगर आप हमसे किसी topic को समझना चाहते हैं  तो भी आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं , हम आपके सभी doubts clear करने की कोशिश  करेंगे। अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें  Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं  |

What is Wave Winding in Hindi ? Definition and Types of Wave Winding in Hindi.
Wave Winding

What is Wave Winding. (वेव वाइंडिंग क्या है ?)


जैसा की हमने आपको बताया की DC Machine में दो प्रकार की Winding की जाती है, पहली है Lap Winding और दूसरी है Wave Winding.  हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में lap winding के बारे में बताया था इस पोस्ट में हम wave winding के बारे में बात कर रहे हैं| wave winding को हमेशा high voltage और low current के लिए प्रयोग किया जाता है, इस प्रकार की winding में भी winding commutator के सेगमेंट से ही शुरुवात होती है, winding करते समय पहली coil के लिए wire commutator के पहले सेगमेंट से शुरू  होती है लेकिन lap winding की तरह इसमें winding के सिरे पास पास नहीं होते बल्कि इस प्रकार की winding में सिरे कम्यूटेटर में दूर दूर होते हैं  जैसा की ऊपर आपको डायग्राम दिखाई दे रहा होगा हमने आपको ऊपर बताया की wave winding को हमेशा high voltage और low current के लिए प्रयोग  किया जाता है|

Types of Wave Winding (wave winding के प्रकार)

  • Simplex Wave Winding 
  • Multiplex Wave Winding 
Multiplex Wave Winding के कुछ प्रकार होते है-

  1. Duplex Winding 
  2. Triplex Winding 
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमको नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे YouTube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं| 



What is Wave Winding in Hindi ? Definition and Types of Wave Winding in Hindi. What is Wave Winding in Hindi ? Definition and Types of Wave Winding in Hindi. Reviewed by Joshi Brothers on अक्तूबर 05, 2018 Rating: 5

Open Loop and Closed Loop Control System in Hindi. Advantages and Disadvantages of Control System in Hindi

अक्तूबर 03, 2018
इस पोस्ट में हम आपको Open Loop and Closed Loop Control System . Advantages and Disadvantages of Control System के बारे में बता रहे हैं | आज के समय में अगर कोई Electrical Panel या कोई भी Electrical Circuit बनाया जाता है तो उस सर्किट में दो प्रकार के connection किये जाते है पहला है Open Loop Control System और दूसरा है Closed Loop Control System. इस पोस्ट में हम आपको इन दोनों ही control system के बारे मे बताएंगे| अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें  Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं  |

Open Loop and Closed Loop Control System in Hindi.
Open Loop and Closed Loop Control System


Open Loop Control System. 

Open Loop Control System को not feedback control system भी कहा जाता है क्यूंकि Open loop control system किसी भी प्रकार का कोई भी feedback signal या कोई भी error signal नहीं देता| open loop control system एक बहुत ही सिंपल सा स=सर्किट  होता है, जैसे की जो हमारे घरों में पानी गर्म करने वाला हीटर होता है वो हीटर open loop control system का एक उदाहरण  है| जब हम हीटर को चालू करते हैं  तो वो अपने working के अनुसार गर्म होना चालू हो जाता है लेकिन  temperature तब तक बढ़ता जाएगा जब तक हम उसकी सप्लाई बंद नहीं कर देते क्योकि एक सिंपल से हीटर में feedback देने के लिए कोई भी component नहीं लगा होता जो तापमान  को सेंस करके हीटर के सर्किट को फीडबैक दे, जिसकी वजह से हीटर का तापमान  तब तक बढ़ता जाता है जब तक उसकी सप्लाइ  को बंद नहीं किया जाता| इसी प्रकार हीटर की तरह ही open loop control system के कोई और भी उदाहरण  है जैसे की ceiling fan या फिर table fan.

Closed Loop Control System. 

Closed loop control system को feedback control system भी कहा जाता है क्योकि जो circuit closed loop control system में डिज़ाइन किये जाते है वो सर्किट feedback या error signal देते हैं | अगर हमको closed loop control system को समझना है तो हम अपने घरो के A.C (Air Conditioner) से समझ सकते है| जैसे की अगर हम अपने A.C को चालू करते हैं  तो सबसे पहले हम A.C में temperature सेट करते हैं की हमें  कितना तापमान  चाहिए, उसके बाद A.C में लगा Temperature Controller Sensor, room के तापमान  को सेंस करके A.C के सर्किट को feedback भेजता है और फिर A.C तब तक ठंडा  करता रहता है जब तक कमरे  का तापमान  हमारे द्वारा सेट किए गए तापमान  तक नहीं पहुंच जाता| जैसे की अगर हमने A.C में 16 डिग्री तापमान  सेट कर दिया तो A.C तब तक चालू रहेगा जब तक कमरे  का तापमान  16 डिग्री तक नहीं पहुंच जाता|

Advantages and Disadvantages of Open Loop and Closed Loop Control System


Advantages of Open Loop Control System
  • Open loop control system बिल्कुल  सिंपल होते है और इनकी काम  आसान होती है| 
  • open loop control system काफी किफायती होते है| 
  • इस प्रकार के control system का maintenance काफी आसान होता है और इस प्रकार के circuit में fault को ढूंदना  भी काफी आसान होता है| 
Disadvantages of Open Loop Control System
  • Open Loop Control System प्रॉपर सही से काम नहीं करते| 
  • इस प्रकार के system विश्वसनीय नहीं होते| 
  • इनकी working काफी धीमी  होती है या ये धीरे काम करते है| 
  • इस प्रकार के control system में अनुकूलन (Optimization) संभव नहीं है | 
Advantages of Closed Loop Control System
  • इस प्रकार के system विश्वसनीय होते है | 
  • इस प्रकार के control system बहुत फ़ास्ट होते है| 
  • इसमें अनुकूलन (Optimization) संभव है| 
Disadvantages of Closed Loop Control System 
  • Closed Loop Control System महंगे पड़ते है| 
  • इन control system का maintenance थोड़ा मुश्किल पड़ता है| 
  • इसका installation थोड़ा सा उलझा हुवा रहता है यानी की मुश्किल होता है| 
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें  नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप  हमारे YouTube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं| 





Open Loop and Closed Loop Control System in Hindi. Advantages and Disadvantages of Control System in Hindi Open Loop and Closed Loop Control System in Hindi. Advantages and Disadvantages of Control System in Hindi Reviewed by Joshi Brothers on अक्तूबर 03, 2018 Rating: 5

What is Lap Winding in Hindi ? Definition and Types of Lap Winding in Hindi.

अक्तूबर 02, 2018
What is Lap Winding in Hindi ? Definition and Types of Lap Winding in Hindi.  जब भी DC Machines के Winding की बात आती है तो, Lap Winding और Wave Winding के बारे में जरूर बात की जाती है, क्योकि DC Machines में दो प्रकार की winding की जाती है, पहली है Lap Winding और दूसरी है Wave Winding. इस पोस्ट में हम Lap Winding के बारे में बात करेंगे ताकि इस टॉपिक से related आपके सभी doubt clear हो जाए। आपको ये पोस्ट कैसा लगा आपको इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके जरूर बताए और अगर आप हमसे किसी topic को समझना चाहते है तो भी आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है, हम आपके सभी doubts clear करने की कोशिश  करेंगे। अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें  Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं  |

What is Lap Winding in Hindi ? Definition and Types of Lap Winding in Hindi.
Lap Winding

What is Lap Winding. (लैप वाइंडिंग क्या है ?)


जैसा की हमने आपको ऊपर  बताया की DC Machines में दो प्रकार की Winding इस्तेमाल की जाती है| पहली है Lap Winding और दूसरी है Wave Winding. इस पोस्ट में हम Lap Winding के बारे में आपको बताएंगे| Lap Winding को High Current और Low Voltage के लिए इस्तेमाल किया जाता है| DC Machines में Winding Armature में की जाती है और इस Armature को Electrical Supply, Commutator के द्वारा दी जाती है, Commutator का काम Armature को Supply देना होता है। Commutator में अलग - अलग सेगमेंट बने होते हैं  और हर सेगमेंट से वायर winding की input wire जुड़ी होती है। lap winding इस प्रकार से की जाती है कि wire का पहला सिरा commutator के पहले सेगमेंट से जुड़ा होता है और दूसरा सिरा दूसरे सेगमेंट से जुड़ता है। lap winding में winding करते समय winding के सिरे commutator के पास - पास वाले सेगमेंट में जुड़ते हैं  जिसकी वजह से ये high current और low voltage के लिए बनाया जाता है, जैसा कि आप ऊपर डायग्राम में देख सकते है।

Types of Lap Winding (Lap Winding के प्रकार)

Lap Winding के तीन प्रकार है।

  • Simplex lap winding.
  • Duplex lap winding.
  • Triplex lap winding.
Simplex lap winding

simplex lap winding में वाइंडिंग सिंपल तरीके से की जाती है, इस प्रकार की वाइंडिंग में वाइंडिंग का पहला सिरा commutator के पहले सेगमेंट से शुरु होता है और एक coil पूरी होने के बाद इस वाइंडिंग का दूसरा सिरा commutator के दूसरे सेगमेंट से जुड़ा होता है| इस प्रकार की वाइंडिंग में सिर्फ की ही coil होती है और इस coil के सिरे commutator के पास - पास वाले सेगमेंट में जुड़े होते है| 

Duplex lap winding

Duplex lap winding में भी वाइंडिंग commutator के पहले सिरे से सुरु होती है और फिर इस वाइंडिंग का दूसरा सिरा commutator के दूसरे सेगमेंट से जुड़ा होता है, simplex lap winding और duplex lap winding में सिर्फ इतना ही अंतर है की duplex lap winding में दो coil होती है| simplex lap winding में एक coil पूरी होने के बाद coil का दूसरा सिरा commutator के दूसरे सेगमेंट से जुड़ा होता है लेकिन duplex lap winding में पहली coil पूरी होने बाद दूसरी एक और coil होती है और यानी की दो coil पूरी होने के बाद फिर उन दोनो coils का सिरा commutator के दूसरे सेगमेंट से जुड़ा  होता है| 

Triplex Lap Winding 

Triplex lap winding, lap winding का प्रकार होने की वजह से इसकी वाइंडिंग भी commutator के पहले सेगमेंट से शुरू  होकर दूसरी वाइंडिंग पर ख़त्म होती है| इस प्रकार की वाइंडिंग में तीन coil होती है, इसमें वाइंडिंग commutator के पहले सेगमेंट शुरू होती है और तीन coil होने के बाद फिर उस वाइंडिंग का दूसरा सिरा commutator के दूसरे सेगमेंट से जुड़ता है इसलिए इस वाइंडिंग को triplex lap winding कहा जाता है|

हम उम्मीद करते हैं  कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे YouTube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में है| 





What is Lap Winding in Hindi ? Definition and Types of Lap Winding in Hindi. What is Lap Winding in Hindi ? Definition and Types of Lap Winding in Hindi. Reviewed by Joshi Brothers on अक्तूबर 02, 2018 Rating: 5

Three Phase Rectifier Circuit Theory in Hindi, Rectifier Working Principle |Full Explain|

सितंबर 22, 2018
Three Phase Rectifier Circuit Theory in Hindi, Rectifier Working Principle इस पोस्ट में हम जानने वाले है की three phase rectifier कैसे बनता है और ये किस तरह से काम करता है ? हमने अपनी एक पोस्ट में बताया था की Rectifier क्या होता है और bridge rectifier कैसे बनाया जाता है और ये कैसे काम करता है ? इस पोस्ट में हम three phase rectifier के बारे में जानेंगे| अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं  |

Three Phase Rectifier Circuit Theory in Hindi, Rectifier Working Principle |Full Explain|
Three Phase Rectifier

Three Phase Rectifier क्या है? (What is Three Phase Rectifier?)


हमने अपनी Rectifier वाली पोस्ट में आपको बताया था की Rectifier का मुख्य काम AC Supply को DC Supply में बदलना है| हमारे घरो में Mobile Charger, LED TV, Radio, LED Bulb जैसे जितने भी Appliances हैं  वो सभी DC Supply पर काम करते हैं , और इन सभी Appliances में Rectifier का इस्तेमाल किया जाता है| हमने अपनी Rectifier वाली पोस्ट में आपको Single Phase Rectifier के बारे में बताया था, जिस प्रकार से Single Phase Rectifier का काम Single Phase AC Supply को DC Supply में बदलना है, ठीक उसी प्रकार से Three Phase Rectifier भी Three Phase AC Supply को DC Supply में बदलने का काम करता है| Rectifiers को बनाने के लिए Diodes का इस्तेमाल किया जाता है, जो Rectifier, Single Phase AC Supply पर काम करते है उनको बनाने के लिए एक, दो या चार Diodes का प्रयोग किया जाता है| एक diode से Half Wave Rectifier बनता है जो AC Supply की सिर्फ Half Wave को ही Rectifie करता है, दो Diodes से Full Wave Rectifier बनता है ये AC Supply की दोनों Waves को Rectifie करता है| चार Diodes से Bridge Rectifier बनता है, Bridge Rectifier भी Full Wave Rectifier की तरह ही AC Supply के दोनों Waves को Rectifie करता है?


Three Phase Rectifier

जिस प्रकार से single phase ac supply को rectifier की मदद से dc supply मे बदला जाता है ठीक उसी प्रकार से three phase ac supply को भी dc में बदला जाता है| three phase rectifier को welding machines में बहुत इस्तेमाल किया है| अगर आपने Mogra की Welding machines देखी है या इस पर काम किया है तो आपको पता होगा की Mig Welding की machines में three phase rectifier इस्तेमाल किया जाता है|

हम उम्मीद करते हैं  कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमको नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप  हमारे YouTube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते हैं जो की हिन्दी में है| 





Three Phase Rectifier Circuit Theory in Hindi, Rectifier Working Principle |Full Explain| Three Phase Rectifier Circuit Theory in Hindi, Rectifier Working Principle |Full Explain| Reviewed by Joshi Brothers on सितंबर 22, 2018 Rating: 5

Why Neutral Wire Use in Three Phase Induction Motor in Hindi, Neutral wire in Induction Motor, Full Explanation

सितंबर 09, 2018
Why Neutral Wire in Three Phase Induction Motor in Hindi, Neutral wire in Induction Motor, Full Explanation, क्या आपने कभी देखा है की Neutral Wire को Three Phase Induction Motor जोड़ा जाता है, या क्या कभी आपने Neutral Wire को Three Phase Induction Motor में जोड़ा है ? इस पोस्ट में हम इस topic के बारे में ही बात करने वाले हैं  तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्योकि इस type के question interview में बहुत ज्यादा पूछे जाते हैं | अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें  Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं  |
Why Neutral Wire Use in Three Phase Induction Motor in Hindi
Neutral Wire Use in Three Phase Induction Motor


Neutral Wire (न्यूट्रल वायर)


क्या आपसे कभी किसी ने इस type का question पूछा है की neutral wire क्या है ? या फिर किसी भी सर्किट  में neutral wire को क्यों इस्तेमाल किया जाता है? Neutral Wire, AC Electrical Circuit को पूरा करता है| जिस प्रकार से DC Circuit में + wire और - wire दोनों की जरुरत होती है ठीक उसी प्रकार से AC Circuit में भी Phase Wire और Neutral Wire दोनों की जरुरत होती है, अब बात करते हैं  की Neutral Wire को Three Phase Induction Motor में क्यों जोड़ा जाता है या फिर Three Phase Induction Motor में Neutral Wire का क्या काम होता है?

Neutral Wire in Three Phase Induction Motor


अगर आप किसी कंपनी में नौकरी करते हैं  या फिर अभी विध्यार्थी  हैं  तो शायद आपने Neutral Wire को Three Phase Induction motor में जुड़ा हुआ  नहीं देखा होगा क्योकि normal three phase induction motors में neutral wire का कोई काम नहीं होता| क्या आपने कभी ध्यान दिया है की metro train के ऊपर  सिर्फ एक ही तार रहता है और ट्रैन को single wire से input दी जाती है| वो जो single wire होती है उसकी मदद से ट्रैन को single phase ac input दिया जाता है और फिर इस single phase से three phase induction motor को चलाया जाता है चलिए समझते है कैसे:-

Why Neutral Wire Use in Three Phase Induction Motor in Hindi
VFD and Three Phase Induction Motor Connection

आपने VFD (Variable Frequency Drive) के बारे जरूर सुना होगा और हो सकता है की आपने VFD पर काम भी किया हो| Electrical Engg में Variable Frequency Drive एक ऐसी डिवाइस है जिसकी मदद से हम Frequency को अपनी जरुरत के अनुसार बड़ा या घटा सकते हैं|  Variable Frequency Drive को Inverter भी बोला जाता है| अब बात करते है Neutral Wire की:-

जैसा की हमने आपको बताया  की ट्रैन को सिर्फ single phase input दिया जाता है और फिर उस single phase input को VFD की मदद से three phase में बदला जाता है और फिर इस three phase ac supply से three phase induction motor को चलाया जाता है| three phase induction motor के connection star  किए जाते है| जैसा की आपको पता होगा की transformer की secondary में star winding करने से  हमको three phase R Y B के साथ - साथ Neutral wire भी मिल जाता है ठीक उसी प्रकार से three phase induction motor के connection star में करने से हमको Neutral मिल जाता है और फिर इस neutral wire को इस्तेमाल में ले लिया जाता है| यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की ट्रैन को सिर्फ single wire इनपुट में दिया जाता है और three phase induction motor के connection star में करने की वजह से हमको जो neutral point मिलता है उस wire को हम इस्तेमाल करते है| ट्रैन में अगर कभी three phase induction motor या फिर VFD कहीं भी अगर कोई फाल्ट होता है तो उस फाल्ट को जल्दी से जल्दी ढूंढ़ने के लिए three phase induction motor के neutral wire को इस्तेमाल में लाया जाता है| train की जो पटरी होती है वो Ground या Earthing का काम करती है। अगर कभी ट्रैन में कोई फाल्ट होगा तो आसानी से पता लग जाएगा कि कहा पर fault है। fault का पता करने के लिए Neutral Wire और ट्रैन की पटरी यानी को Earthing के बीच Voltage चेक की जाती है। normal case में ये voltage जीरो होती है लेकिन अगर  कभी कोई fault हो जाए तो ये voltage जीरो नही होती। माना की  अगर R phase ओपन हो गया है तो इस समय मे neutral और earthing के बीच Y phase और B phase के बराबर voltage होगी। ठीक इसी प्रकार बाकी Y और B phase को भी check किया जा सकता है। जो भी बड़े - बड़े electrical circuit होते हैं  जहां पर काफी बड़ी - बड़ी मोटर इस्तेमाल की जाती है वहां पर motor के neutral terminal को फॉल्ट ढूंढने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी, अगर आप किसी टॉपिक के बारे में हमसे समझना चाहते है तो आप इस पोस्ट के नीचे  कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं  हम कोशिश  करेंगे आपके सभी doubt clear कर सकें  |

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमको नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप  हमारे Youtube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते हैं  जो की हिन्दी में हैं| 



Why Neutral Wire Use in Three Phase Induction Motor in Hindi, Neutral wire in Induction Motor, Full Explanation Why Neutral Wire Use in Three Phase Induction Motor in Hindi, Neutral wire in Induction Motor, Full Explanation Reviewed by Joshi Brothers on सितंबर 09, 2018 Rating: 5

Variable Load on Power Station in Hindi, Effect of Variable Load on Power Station in hindi

सितंबर 01, 2018
Variable Load on Power Station , Effect of Variable Load on Power Station इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि, हमारे Power Station ने Electric Load का Variation क्यों होता है? क्या आपको पता है की पूरे दिनभर में हमारे Power Station में Electric Load का Variation होता रहता है, ऐसा क्यों होता है ये आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा| अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें  Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं  |

Variable Load on Power Station in Hindi
Electrical Power Station 

Electrical Generating Station

भारत के Electrical Generating Station में लगभग 11kV Electricity Generate की जाती है| इस 11kV को Transformers की मदद से 220kV या फिर 400kV में Step Up किया जाता है| Voltage का Step Up निर्भर करता है की हमको Electrical Power को Generating Station से कितनी दूर लेकर जाना  है, फिर उसके बाद निश्चय किया जाता है की Voltage को 66kV, 220kV या फिर 400kV कितना बढ़ाना  है|



Load Variation on Power Station 

Electrical Load का Variation सीधे - सीधे Consumer की वजह से होता है, यानी की हमारी वजह से होता है| अगर हम अपने घरों की बात करें तो हम अपने घरों के maximum appliances को कब चालू करते हैं  या फिर हमारे घरों का maximum load कब रहता है? अगर आप घर के load पर ध्यान देंगे तो पाएंगे की आपके घर का load दिन में 12 से 4 बजे के बीच और शाम  को 8 बजे से 10 बजे के आस पास सबसे ज्यादा रहता है| हमारे घरों का load बढ्ने  की वजह से power stations में भी load कम और ज्यादा होता रहता है| जिस तरह से हमारे घरो का Load पूरे दिन एक सामान नहीं रहता ठीक उसी प्रकार से power stations का भी load दिन भर में एक सामान नहीं रहता क्योकि power stations के load का variation, consumer पर निर्भर करता है|

अगर आप ऊपर  दिखाए ग्राफ  को ध्यान से देखेंगे तो आपको दिखेगा की power stations में किस तरह से पूरे दिन भर में load कम और ज्यादा होता रहता है|

Advantages and Disadvantages of variable load on power stations 

जो Electrical Generating stations होते हैं  वहाँ पर हम Alternator की मदद से लगभग 11kV generate करते हैं , और फिर बाद में इस Voltage का step up किया जाता है| Generating Stations में जब maximum load होता है तो वहां पर Alternators की संख्या बड़ा दी जाती है ताकि maximum demand को पूरा किया जा सके| लोड के कम या ज्यादा होने से Generating cost बड़ जाती है|


हम उम्मीद करते हैं कि , आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी, अगर आप किसी टॉपिक के बारे में हमसे समझना चाहते हैं  तो आप इस पोस्ट के नीचे  कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं  हम आपके सभी doubt clear करने की कोशिश करेंगे |

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें  नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप  हमारे YouTube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते हैं  जो की हिन्दी में हैं| 





Variable Load on Power Station in Hindi, Effect of Variable Load on Power Station in hindi Variable Load on Power Station in Hindi, Effect of Variable Load on Power Station in hindi Reviewed by Joshi Brothers on सितंबर 01, 2018 Rating: 5

Why dc supply used in Sub Station in Hindi, Battery bank in Sub Station hindi. Full Explain

अगस्त 29, 2018
Why dc supply used in Sub Station in Hindi, Battery bank in Sub Station hindi. क्या आपको पता है की जो हमारे Sub Station होते है उनमे हम Controlling के लिए DC Supply का इस्तेमाल करते हैं| किसी भी Machine के Electrical Panel की वायरिंग करते समय भी यही ध्यान में रखा जाता है की जहां तक हो सके Controlling में DC Supply का इस्तेमाल किया जा सके| लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है ? जब हमारे पास AC Supply होती है तो भी हम DC Supply को क्यों इस्तेमाल करते है ? इस पोस्ट में आपको यही जानने को मिलेगा, तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आप कुछ भी मिस ना कर दें| अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं  |

Why dc supply used in Sub Station in Hindi
DC Supply in Sub Station

AC and DC Supply in Controlling


अगर अभी आप किसी कंपनी में नौकरी  कर रहे हैं  तो आपको अच्छे से पता होगा की हम किसी भी मशीन की controlling के लिए AC और DC दोनो Supply को इस्तेमाल करते हैं , कही पर AC इस्तेमाल की जाती है तो फिर किसी पैनल में DC को इस्तेमाल किया जाता है| अब सवाल ये उठना चाहिए की जब हमारे पास AC Supply पहले से ही होती है, तो फिर हमको DC Supply की जरुरत क्यों पड़ती है ? किसी भी Sub Station, Distribution Station या फिर किसी Machine के Control में Control Wiring करने का सबसे बड़ा कारण होता है Safety, क्योकि Control wiring की तारें पूरी मशीन में हर जगह जाती है, अगर गलती से भी कोई wire मशीन की बॉडी के साथ टच हो गया तो इससे मशीन के ऑपरेटर को तो करंट लगेगा ही साथ के साथ हमारी मशीन के खराब होने के चांसेस बाद जाते है| हमेशा कोशिश  यही रहती है की किसी भी मशीन की control wiring DC में की जाए ताकि Accident की संभावना  को कम किया जा सके|


DC Supply in Sub Station


आपको शायद  पता ना हो की Sub Station के अंदर Battery Bank रखे जाते हैं  जिनकी मदद से किसी भी Circuit Breaker को ON या OFF किया जाता है| अब सवाल ये पैदा होना चाहिए की AC सप्लाई के होते हुए  भी हम DC Supply को क्यों इस्तेमाल करते हैं  ? Battery bank के लिए बहुत सारी बैटरी लगाई जाती है तो फिर इन बैटरी  की जरुरत क्यों पड़ती है ? Sub Station में DC Supply इस्तेमाल करने का मुख्य कारण होता है की जब भी हमको Sub Station में किसी भी मशीन की supply off करनी हो तो आसानी से कर सकें और अगर कभी किसी फाल्ट या maintenance की वजह से पूरे sub station की supply off कर दी जाए तो हमारे पास backup में पावर होनी चाहिए जिससे की हम अपने Circuit breakers को operate कर सकें| दूसरा सबसे बड़ा कारण जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था की safety होती है, हम हमेशा यही चाहते हैं  की हम मशीन और ऑपरेटर दोनों को भी सेफ्टी प्रदान करवा सकें इसलिए हम Sub Station और लगभग अपनी सभी मशीनों में Controlling के लिए DC Supply  को इस्तेमाल करने की कोशिश  करते है |

हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी, अगर आप किसी टॉपिक के बारे में हमसे समझना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के नीचे  कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं  हम क आपके सभी doubt clear करने की कोशिश करेंगे  |

हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें  नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप  हमारे YouTube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं




Why dc supply used in Sub Station in Hindi, Battery bank in Sub Station hindi. Full Explain Why dc supply used in Sub Station in Hindi, Battery bank in Sub Station hindi. Full Explain Reviewed by Joshi Brothers on अगस्त 29, 2018 Rating: 5

Difference between Neutral Wire and Earthing Wire in hindi. Full Detail about Neutral and Earthing

अगस्त 25, 2018
Neutral Wire and Earthing Wire के बीच का अंतर . Neutral and Earthing की जानकारी . क्या आपने कभी सोचा है की  Neutral Wire और Earth Wire के बीच क्या अन्तर है| Difference between Neutral and Earthing Wire ये Question Interview में अक्सर पूछा जाता है, तो चलिए जान लेते हैं की  इन दोनों Wire के बीच क्या अन्तर है और इनके Connection कहाँ और क्यों किए जाते है ? अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं  |

Difference between Neutral Wire and Earthing Wire in hindi
Neutral and Earthing

Two Wire, Three Wire and Four Wire System


आपने देखा होगा की  जो हमारे घरों मे  Appliances लगे होते हैं , उनकी Supply Wire या तो Two core की होती है या फिर Three core की होती है। जो wire two core की होती है वो Neutral और phase के लिए बनाई जाती है, लेकिन Electric Iron, Heater और वो सभी Appliances जिनकी Body Metal की बनी होती है उन सभी Appliances के लिए Three core की wire का इस्तेमाल किया जाता है। three core की wire को इस्तेमाल करने का मुख्य कारण होता है हमारी  safety, मतलब की three core की wire में दो wire phase और neutral के होते हैं  लेकिन तीसरी wire Earthing के लिए इस्तेमाल की जाती है। किस wire को कहाँ पर जोड़ना है ये हम इनके Color Code से पहचान सकते है, जैसे कि Red or Brown wire को हम Phase supply के लिए इस्तेमाल करते हैं , Black Wire को हम Neutral के लिए इस्तेमाल करते हैं  और Green wire को हम हमेशा Earthing के लिए इस्तेमाल करते हैं । ये तो हुई बात Three core wire की, लेकिन अगर हम किसी Company की बात करें तो Company में Three Phase System चलता है यहाँ ज्यादातर Machines Three Phase पर चलती है, इसलिए यहां Four Core की Cable को इस्तेमाल किया जाता है। इन चारों wire के connection हम इनके color code से कर सकते हैं  जैसे कि Red wire को R से, Yellow wire को Y से और Blue wire को B से जोड़ा जाता है, क्योकि three phase supply में तीनों phase R, Y और B होते हैं । अब बची तीसरी wire तो इसको Neutral के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Why use Neutral Wire (न्यूट्रल वायर को क्यों इस्तेमाल किया जाता है?)


Single Phase पर किसी भी Appliances को चालू करने के लिए neutral or phase दोनों wire का सही से जुड़े होना जरूरी होता है, क्योकि Neutral wire ही single phase में circuit को पूरा करता है। जैसा कि आपको पता होगा कि D.C में current, positive से negative की तरफ flow होता है इसी प्रकार A.C में भी current phase wire से neutral wire को तरफ flow होता है, अगर कही बीच से neutral टूट जाए या किसी अन्य वजह से circuit पूरा नही हुआ तो हमारा load चालू नही होगा तो हम कह सकते हैं  कि Neutral Wire Circuit को पूरा करता है।

Why use Earthing Wire (अर्थिंग वायर क्यों इस्तेमाल की जाती है?)

Why use Earthing in Hindi
Earthing


Earthing जिसको हम Grounding भी बोलते हैं , इसको इस्तेमाल करने का बस एक ही कारण होता है और वो है Safety. किसी भी Machine या हमारे घरों के Appliances जिनकी body metal की बनी हो, उनकी body को Earthing Wire से जरूर जोड़ा जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि अगर machine में किसी वजह से phase wire machine की body से touch हो जाए तो इस condition में किसी भी तरह से sock लगने का खतरा ना बने। machine की body को earth करने के ये leakage current, earthing wire की मदद से ground हो जाता है और human body को किसी भी खतरे से बचाता है। Earth Wire को ही Ground Wire भी बोला जाता है जैसे कि Earthing और Grounding एक ही है।

अगर आप इस topic के बारे में ज्यादा detail में जानना चाहते हैं  तो आप Wikipedia पर भी पढ़ सकते हैं ।

हम उम्मीद करते हैं  कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमको नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे Youtube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं| 


Difference between Neutral Wire and Earthing Wire in hindi. Full Detail about Neutral and Earthing Difference between Neutral Wire and Earthing Wire in hindi. Full Detail about Neutral and Earthing Reviewed by Joshi Brothers on अगस्त 25, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.