Why dc supply used in Sub Station in Hindi, Battery bank in Sub Station hindi. क्या आपको पता है की जो हमारे Sub Station होते है उनमे हम Controlling के लिए DC Supply का इस्तेमाल करते हैं| किसी भी Machine के Electrical Panel की वायरिंग करते समय भी यही ध्यान में रखा जाता है की जहां तक हो सके Controlling में DC Supply का इस्तेमाल किया जा सके| लेकिन ऐसा क्यों किया जाता है ? जब हमारे पास AC Supply होती है तो भी हम DC Supply को क्यों इस्तेमाल करते है ? इस पोस्ट में आपको यही जानने को मिलेगा, तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आप कुछ भी मिस ना कर दें| अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं |
DC Supply in Sub Station |
AC and DC Supply in Controlling
अगर अभी आप किसी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं तो आपको अच्छे से पता होगा की हम किसी भी मशीन की controlling के लिए AC और DC दोनो Supply को इस्तेमाल करते हैं , कही पर AC इस्तेमाल की जाती है तो फिर किसी पैनल में DC को इस्तेमाल किया जाता है| अब सवाल ये उठना चाहिए की जब हमारे पास AC Supply पहले से ही होती है, तो फिर हमको DC Supply की जरुरत क्यों पड़ती है ? किसी भी Sub Station, Distribution Station या फिर किसी Machine के Control में Control Wiring करने का सबसे बड़ा कारण होता है Safety, क्योकि Control wiring की तारें पूरी मशीन में हर जगह जाती है, अगर गलती से भी कोई wire मशीन की बॉडी के साथ टच हो गया तो इससे मशीन के ऑपरेटर को तो करंट लगेगा ही साथ के साथ हमारी मशीन के खराब होने के चांसेस बाद जाते है| हमेशा कोशिश यही रहती है की किसी भी मशीन की control wiring DC में की जाए ताकि Accident की संभावना को कम किया जा सके|
- Why Neutral wire used in three phase induction motor in hindi.
- Variable load on power station in hindi.
- Difference between Neutral wire and Earth wire in hindi.
- Neutral wire in our home, know full concept in hindi.
- Solar Photo voltaic cell in hindi, solar power plant in hindi.
DC Supply in Sub Station
आपको शायद पता ना हो की Sub Station के अंदर Battery Bank रखे जाते हैं जिनकी मदद से किसी भी Circuit Breaker को ON या OFF किया जाता है| अब सवाल ये पैदा होना चाहिए की AC सप्लाई के होते हुए भी हम DC Supply को क्यों इस्तेमाल करते हैं ? Battery bank के लिए बहुत सारी बैटरी लगाई जाती है तो फिर इन बैटरी की जरुरत क्यों पड़ती है ? Sub Station में DC Supply इस्तेमाल करने का मुख्य कारण होता है की जब भी हमको Sub Station में किसी भी मशीन की supply off करनी हो तो आसानी से कर सकें और अगर कभी किसी फाल्ट या maintenance की वजह से पूरे sub station की supply off कर दी जाए तो हमारे पास backup में पावर होनी चाहिए जिससे की हम अपने Circuit breakers को operate कर सकें| दूसरा सबसे बड़ा कारण जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था की safety होती है, हम हमेशा यही चाहते हैं की हम मशीन और ऑपरेटर दोनों को भी सेफ्टी प्रदान करवा सकें इसलिए हम Sub Station और लगभग अपनी सभी मशीनों में Controlling के लिए DC Supply को इस्तेमाल करने की कोशिश करते है |
हम उम्मीद करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आयी होगी, अगर आप किसी टॉपिक के बारे में हमसे समझना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम क आपके सभी doubt clear करने की कोशिश करेंगे |
हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे YouTube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।
Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं|
Why dc supply used in Sub Station in Hindi, Battery bank in Sub Station hindi. Full Explain
Reviewed by Joshi Brothers
on
अगस्त 29, 2018
Rating:
Thanks sir this information.
जवाब देंहटाएंBut aap ne upar bataya hai ki AC supply ki jagah DC supply Ka use kiya jata hai safety me liye agar koi wire body per touch ho Raha hai to kese sir
Energizer NH15BP-4 ACCU 2450mAh Rechargeable AA Batteries: These are available in pack of 4. They come with a 3-year warranty which ensures battery quality.How To Recondition Lead Acid Batteries
जवाब देंहटाएंCool stuff you have got and you keep update all of us. click here
जवाब देंहटाएंHurricanes are a great example of a time when you might not have power for your air conditioner; however a battery fan could easily be used to ease your discomfort.Happy Battery
जवाब देंहटाएं