Why Transformer not used in DC Supply in Hindi ? जैसा कि हम जानते है Transformer, Faraday's के इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन (Electromagnetic Induction) पर काम करता है। अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं |
Transformer in DC Supply |
Transformer A.C Supply पर काम करता है, इसमे कोई भी घूमने वाला भाग नही होता ये एक स्थिर मशीन है।
Transformer, को A.C Supply से कनेक्ट करने पर इसमें Resistance और Reactance की वजह से Impedance, Current को Control करता है। लेकिन DC Supply में ना तो Reactance होता है और ना ही Impedance होता है। DC Supply में सिर्फ Resistance ही Current को Control करता है। AC Supply में Transformer की Primary Winding को supply से जोड़ने पर Transformer कोर में flux generate होता है जोकि core के चारो तरफ घूमने लगता है। Flux के चारों तरफ घूमने के कारण ये Flux Secondary Winding से भी link करता है। जब ये Secondary Winding से link करता है तो Secondary Winding में E.M.F पैदा हो जाती है और हमको output voltage मिल जाता है। लेकिन अगर हम transformer को DC supply से जोड़ेंगे तो उस समय Transformer की Primary Winding में जो Magnetic Flux बनेंगे वो Constant होंगे और Primary Winding के पास ही रहेंगे जिसकी वजह से Transformer की Primary Winding जल भी सकती है। दूसरा कारण ये है कि Transformer की Winding का Resistance कम होता है, और DC Supply में Current को सिर्फ Resistance ही Control करता है, Transformer की Winding का Resistance कम होने की वजह से Winding ज्यादा Current लेगी और ज्यादा current लेने की वजह से Transformer की Primary Winding जल भी सकती है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमको नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे Youtube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।
Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते हैं जो की हिन्दी में हैं|
Why Transformer not used in DC Supply in Hindi ? Transformer in DC Supply
Reviewed by Joshi Brothers
on
अगस्त 05, 2018
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं: