What is Fuse in Hindi, Types of Fuse in Hindi, HRC Fuse

What is Fuse in Hindi, Types of Fuse in Hindi:- Fuse एक Protective Device है, जो किसी भी Circuit को Protect करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Fuse एक Wire होती है, जो Circuit के Current की क्षमता के हिसाब सेलेक्ट किए जाते हैं । Fuse Electrical और Electronics दोनों Circuits में इस्तेमाल किए जाते हैं । ये किसी भी Circuit में आवश्यकता से ज्यादा Current Flow नही होने देते। अगर Circuit में किसी कारण की वजह से आवश्यकता से ज्यादा Current Flow होती है तो ये Circuit को Supply से अलग कर देते हैं , इसलिए इनको Circuit का सबसे कमजोर भाग माना जाता है। अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते है |
What is Fuse in Hindi, Types of Fuse in Hindi
Fuse

Fuse का उपयोग (Uses of Fuse)


Fuse एक protective device है इसका उपयोग करने का बस एक ही कारण होता है, Circuit को Protect करना। जब भी हम किसी circuit के लिए fuse को select करते हैं , तो सबसे पहले अपने circuit के current लेने की क्षमता को  देख लेते है, और फिर Circuit के Current को देखते हुए  Fuse Select करते हैं । अगर कभी उस Circuit में कोई Short Circuit हो जाता है, तो इस दशा में Circuit में  बहुत ज्यादा Current Flow होने लगेगा, अगर उस circuit में कोई Protective Device ना लगाया गया हो तो वो Circuit खराब हो सकता है या जल भी सकता है क्योकि Circuit Overload होने पर बहुत ज्यादा ऊष्मा (heat) पैदा होती है। लेकिन Fuse के इस्तेमाल करने से Fuse wire heat के कारण जल जाती है और circuit बच जाता है, क्योकि fuse हमेशा किसी भी Circuit के series में लगाया जाता हैं। fuse wire हमेशा मिश्र धातु या फिर टिंड कॉपर (Tinned Copper) की बनी होती है, और fuse wire का melting point काफी कम रखा जाता है। fuse wire में वो ही धातु इस्तेमाल की जाती है जिसका melting point कम से कम हो।

Fuse Wire


Fuse wire का प्रतिरोध (Resistance) काफी कम होता है। इसके लिए उन धातुओ को ही इस्तेमाल किया जाता है, जिनका Resistance कम हो और Melting point भी कम से कम हो। Fuse wire चांदी, सोना, टिंड कॉपर और लैड व टिन की मिश्रधातु की बनाई जा सकती है। ज्यादातर fuse wire के लिए चांदी की तार का इस्तेमाल किया जाता है।

HRC Fuse


HRC Fuse भी एक साधारण fuse की तरह ही होता है, लेकिन ये दिखने में साधारण fuse से बिल्कुल अलग होते हैं। इन fuses में fuse wire एक पोर्सलीन के container के अंदर होते है, जिसमें fuse wire के साथ रेत भरी रहती है। इन fuses में Container के दोनों सिरों में दो terminal निकले होते हैं  जिसमे connection किया जाता है। HRC Fuse, High Rating के होते है। अगर कभी Circuit में कोई short circuit हो जाए तो इस केस में fuse wire से होती हुई बहुत ज्यादा current flow होगी और fuse wire गर्म होकर तेजी से उड़ जाएगा। इसलिए HRC Fuse की Fuse wire को Container में रखा जाता है, और Container में रेत भरा रहता है ताकि fuse wire उड़ने पर किसी तरह से आग लगने का खतरा ना रहे।

हम उम्मीद करते हैं  कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें  नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप  हमारे You tube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।

Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते हैं  जो की हिन्दी में है। |


 


What is Fuse in Hindi, Types of Fuse in Hindi, HRC Fuse What is Fuse in Hindi, Types of Fuse in Hindi, HRC Fuse Reviewed by Joshi Brothers on अगस्त 03, 2018 Rating: 5

1 टिप्पणी:

  1. Hello sir aapka explanation to bahut badhiya hai lekin agar aap har ek topic ke sath us topic se related picture ya diagram bhi istemaal Kare to aur achche se samajh aayega
    🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

    जवाब देंहटाएं

Blogger द्वारा संचालित.