Series Testing Board Connection and Working in Hindi, Full Explanation about series testing board

दिसंबर 04, 2019
आपने कभी ना कभी series testing board का इस्तेमाल जरुर किया होगा, किसी motor की winding को चेक करने के लिए या फिर किसी दूसरे  circuit को चेक करने के लिए| इस पोस्ट में हम series testing board बनाना सीखेंगे  और ये भी जानेंगे कि  series testing board कैसे कम करता है ? अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं | तो चलिए समझ लेते है:-

Series testing board in hindi
Series Testing Board

6A and 16A Switch Connection.


series testing board को समझने से पहले हम ये जान लेते हैं कि  हम किसी भी electrical load को कैसे 220V के साथ में Switch की मदद से control करते है ?
देखए किसी भी ac load को चालू करने के लिए हमको 220V की जरुरत होती है , जिसमे की 2 wire होते हैं, phase wire और neutral wire. अब मान के चलते हैं  की हमारे पास एक 100W का Bulb है, अब जब तक हम उस blub को phase wire और neutral wire दोनों के साथ नही जोड़ देते तब तक ये bulb on नही होगा और जैसे ही हम phase wire और neutral wire को इस bulb के साथ में जोड़ देते है तो bulb on हो जाता है| हमारे घरो में अगर हमको अपने room की लाइट on करनी होती है तो हम switch को on करते है और हमारी light on हो जाती है| अब यहाँ पर switch की मदद से लाइट को control किया जाता है, जैसा की नीचे diagram में दिखाया गया है| अगर हमको किसी भी bulb का connection करना  है तो हम सबसे पहले अपनी phase wire और neutral wire में से neutral wire को सीधे ही bulb के साथ में जोड़ देते हैं , अब बचता है phase wire, इसको हम एक switch की मदद से bulb को दते है| switch हमेसा series में लगाया जाता है और इससे हमेसा phase wire को ही control करना चाहिए|

Series Testing Board Connection and Working in Hindi
Switch and Bulb Connection

6A and 16A Socket Connection.


अब हम बात करते हैं  socket के connection की तो देखिए, जिस प्रकार से हमने एक switch से bulb को control किया था ठीक उसी प्रकार से हम एक switch की मदद से socket को भी control करते हैं | socket में आपको तीन टर्मिनल देखने को मिलेंगे, जो टर्मिनल सबसे बड़ा और सबसे ऊपर की तरफ होता है उसमें earth wire को जोड़ा जाता है और बाकी के नीचे  जो दो टर्मिनल होते हैं  उनमें हम एक में neutral wire और दूसरे में phase wire को जोड़ा जाता है| Neutral wire  को socket में सीधे ही जोड़ दिया जाता है, जैसा की नीचे  आपको diagram में दिखाया गया है और phase wire को  switch  कीमदद से socket को दिया जाता है| socket में भी हम switch की मदद से phase wire को ही control करते हैं | 

Series Testing Board Connection and Working in Hindi
Socket and Switch Connection

Series Testing Board Connection and Working. (सीरीज टेस्टिंग बोर्ड के कनेक्शन)


अब तक हमने सीख  लिया की किस प्रकार से हम switch की मदद से किसी भी load को control कर सकते है और कैसे हम socket के connection करते हैं  ? series testing board को बनाने के लिए हमको एक bulb और holder, एक switch, एक socket और एक switch and socket base की जरुरत होती है| जैसा की हमने ऊपर जाना की हम किसी भी load के connection करते समय neutral wire को सीधे ही सर्किट के साथ जोड़ देते हैं , तो ठीक उसी प्रकार से हम यहाँ भी bulb holder के साथ neutral wire को जोड़ देंगे और phase wire को हम switch और socket की मदद से व दिए गए diagram की मदद से connect कर देंगे| series testing board में हम switch और socket को series में लगा देते हैं , ऐसा करने से bulb तब तक चालू नही होगा जब तक हम socket के दोनों टर्मिनल्स को आपस में शोर्ट ना कर दें| अब बात आती है की series testing board को कहाँ पर इस्तेमाल किया जाता है ? series testing board की मदद से हम किसी भी electrical fault को check कर सकते है,  motor या fan की winding को चेक करने के लिए| motor winderसिरीज़ टेस्टिंग बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं ।

तो दोस्तों ये था series testing board का connection और इसकी working. आपको ये पोस्ट कैसे लगी हमको नीचे comment box में जरुर बताए और अगर आप इस topic को और भी अच्छे तरीके से विडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो आप Learn EEE के YouTube channel पर देख सकते है, या फिर इस पोस्ट के निचे जो विडियो है उसको देख सकते है, आपके जो भी doubt होंगे वो सभी clear हो जाएँगे|

Series Testing Board Connection and Working in Hindi, Full Explanation about series testing board Series Testing Board Connection and Working in Hindi, Full Explanation about series testing board Reviewed by Joshi Brothers on दिसंबर 04, 2019 Rating: 5

Servo Motor - Working, Construction, Types, Uses and Controller in Hindi. Servo and Servo Mechanism

नवंबर 11, 2019
इस पोस्ट को पढने के बाद आपको सर्वो motor के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएंगी, आप इस topic को विडियो को मध्यम से भी समझ सकते हैं जिसको हमने Learn EEE के youtube channel पर upload किया हुआ है | जैसा की आपको पता होगा की हमारी सभी motors Electrical Energy को Mechanical Energy में बदलती है, ठीक इसी प्रकार से Servo motor भी काम करती है| Servo Motor special purpose motor है जिसको सिर्फ special purpose के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है, जैसा की आपने भी देखा होगा की हर जगह इस्तेमाल नही किया जाता है, तो फिर सवाल ये आता है की servo motor को कहा और क्यों इस्तेमाल किया है और servo motor ही क्यों इस्तेमाल की जाती है ? Toys, cnc machines, vmc machines, robotics और हर वो जगह जहां पर हमको अपने object को specific angle पर घुमाना हो या जहां पर हमको high starting torque चाहिए और high accuracy चाहिए वहाँ पर हम servo motor को इस्तेमाल करते है| जिस प्रकार से induction motor की rating HP या KW में होती है ठीक उसी प्रकार  से servo motor की rating KG/CM में होती है| अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते है, तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते है, क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते है |

Top 5 automatic room heater for new born baby in india


Servo Motor - Working, Construction, Types, Uses and Controller in Hindi. Servo and Servo Mechanism
Servo Motor

What is the difference between a Servo Motor and an Induction Motor ?


Servo Motor और Induction Motor को जो चीज अलग करती है वो है इनका control system, servo motor closed loop control system पर काम करती है जिसको हम feedback system भी कहते है लेकिन induction motor open loop control system पर काम करने वाली motors है| induction motors का starting torque servo motors के मुकाबले बहुत कम होता है, induction motors की speed control, temperature control, breaking servo motor के मुकाबले काफी जटिल होती है जबकि हम servo motor की किसी भी angle में घुमा सकते है जैसे की अगर कही पर हमको सिर्फ 180 degree का ही rotation चाहिए तो हम servo motor की मदद से इसे भी प्राप्त कर सकते है लेकिन induction motors में ऐसा नही किया जा सकता |

servo motor का Construction कैसा है ?


जैसा की हमने जाना की servo motor closed loop control system पर काम करने वाली motor है जैसा की नीचे  block diagram में दिखाया गया है-
Servo Motor - Working, Construction, Types, Uses and Controller in Hindi. Servo and Servo Mechanism
servo motor block diagram


servo motor दो प्रकार के होती है AC servo motor और DC servo motor, servo motor का construction बाकी की motors से थोडा अलग होता है, servo motor में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स है-
  • motor.
  • Controller.
  • Reduction Gear.
  • Encoder/Potentiometer.
Reduction Gear:- एक आम motor की तरह ही servo motor में भी stator और rotor होते है लेकिन servo motor में rotor shaft के साथ ही एक reduction gear लगा होता है जिसकी वजह से इस motor का starting torque बाकी motors की तुलना में बहुत ज्यादा होता है|

Controller:- इस motor को control करने के लिए एक controller इस्तेमाल किया जाता है जो dc servo motors में microcontroller या arduino हो सकता है और ac servo motor में servo drive होती है| ac servo motor का operating voltage उस motor के manufacturer के ऊपर निर्भर करता है की motor की company कैसी  है, जैसे की fanuc का control system 3 phase 220V पर काम करता है इसमें एक PSM (Power Supply Module) लगा होता है जोकि 3 phase ac supply को 280V के आस पास dc supply में बदलकर servo drive को देता है और फिर servo drive इस dc supply को 3 phase ac supply में बदलकर servo motor को U V W देती है| नीचे  image में fanuc की servo drive को servo motor के साथ connect करके दिखाया गया है|
Servo Motor - Working, Construction, Types, Uses and Controller in Hindi. Servo and Servo Mechanism
Servo Motor with Controller (Servo Drive)


Encoder/Potentiometer:- servo motor में सबसे महत्पूर्ण काम करता है इसका encoder या potentiometer जोकि feedback के लिए इस्तेमाल किया जाता है| dc servo motor में potentiometer और ac servo motor में encoder इस्तेमाल किया जाता है, ac servo motor में encoder motor की rpm, motor का temperature, over torque जैसी जानकारी drive को encoder wire की मदद से feedback देता है| नीचे दी गई image में आपको servo motor के साथ encoder लगा हुआ  दिखाया गया है, इस image में जहां पर specification लिखी हुई  है वो encoder ही है जिसमें उसका model number और serial number जैसी और भी कई जानकारी लिखी गयी है|       

Servo Motor - Working, Construction, Types, Uses and Controller in Hindi. Servo and Servo Mechanism
Encoder for Servo Motor

Servo Motor कैसे काम करती है ?

Servo motor, servo mechanism पर काम करती है जैसा की हम ऊपर servo motor के सभी पार्ट्स के बारे में जान चुके है और हमको पता लग चुका  है की servo motor एक closed loop control system या feedback system पर काम करता है, जब हम servo motor के controller को servo motor को चालू करने की command देते हैं  तो controller उस command को चेक करके motor को supply के साथ जोड़ देता है और motor चालू हो जाती है, motor के rotor के साथ ही एक reduction gear box लगा होता है ये motor के अंदर ही होता है हमको बाहर से नही दिखता | gear box का काम motor का starting torque high करना होता है, gear box की shaft के साथ ही encoder भी लगा होता है जो motor की RPM का feedback controller को देता है जिसकी वजह से motor उतनी ही RPM पर चलती है जितना की controller को command दी जाती है या सिर्फ उसी angle पर rotate करती है जिस angle की command controller को दी जाती है| ,नीचे दिए गए closed loop control system के block diagram को ध्यान से देखिए-
Servo Motor - Working, Construction, Types, Uses and Controller in Hindi. Servo and Servo Mechanism
Closed Loop Control System for Servo Motor


हम उम्मीद करते हैं  की आपको ये पोस्ट पढने के बाद servo motor के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी फिर भी अगर आपके इस topic से related कोई doubt है तो आप नीचे  comment box में लिख सकते हैं  हम कोशिश  करेंगे की आपके सभी doubt clear करें या आप विडियो के माध्यम से भी इस topic को समझ सकते है आपको  विडियो   पोस्ट के आखिरी  में मिल जाएंगी| 

Servo Motor - Working, Construction, Types, Uses and Controller in Hindi. Servo and Servo Mechanism Servo Motor - Working, Construction, Types, Uses and Controller in Hindi. Servo and Servo Mechanism Reviewed by Joshi Brothers on नवंबर 11, 2019 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.