How to Control a Stepper Motor with Driver and Arduino in Hindi, Stepper Motor Testing

आज के समय में Industries के अंदर Automation बहुत ज्यादा बड गया है, अब लगभग सभी Industries Automation की तरफ बड रही है, जब भी Automation की बात होती है, तो इसमें  Robots को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं, Automobile Sector हो या कोई और हर जगह robots का इस्तेमाल बड गया है | अगर बात Automation और Robots की होती है तो Stepper Motor एक ऐसी मोटर है जिसके बारे में जरुर बात की जाती है, क्योकि आज के समय में बिना stepper motors के robots को नही बनाया जा सकता | इस पोस्ट में हम stepper motor को किस प्रकार से control किया जाता है इसपर बात करेंगे| अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते है, तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते है, क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते है |

How to Control a Stepper Motor with Driver and Arduino in Hindi
Stepper Motor Testing


जैसा की बाकि normal motors को हम सीधे ही supply voltage के साथ जोड़ देते हैं और motor से output ले लेते हैं लेकिन stepper motor को सीधे ही supply voltage के साथ में नही जोड़ा जाता, इसको supply voltage इसके Driver की मदद से दी जाती है जोकि एक Microprocessor  होता है | stepper motor एक special machine या advanced machine होती है जिसको सिर्फ special purpose के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है|

यहाँ पर हम एक stepper motor को Arduino Mega 2560 और ULN2003 की मदद से control करने वाले हैं | ULN2003 किट आप चाहें तो ऑनलाइन खरीद सकते हैं  या इस किट को आप खुद बना भी सकते हैं हमने यहाँ पर इस किट को JLCPCB (Prototype PCBs for Only 2$) की PCBs का इस्तेमाल करके खुद बनाया है|

How to Control a Stepper Motor with Driver and Arduino in Hindi

Stepper Motor को control करने के लिए हमको कुछ Hardwares की जरुरत पड़ेगी जोकि नीचे  दिए गए है-MEGA 2560 *1
USB Cable*1
Deceleration Stepper Motor*1
ULN2003*1
Dupont Wire*Several

Arduino और ULN2003 के connection किस प्रकार से करने है वो हमने LearnEEE की विडियो में detail में बताया है, आप वहां से इसके connection देख सकते हैं और किसी भी stepper motor को control कर सकते है |



How to Control a Stepper Motor with Driver and Arduino in Hindi, Stepper Motor Testing How to Control a Stepper Motor with Driver and Arduino in Hindi, Stepper Motor Testing Reviewed by Joshi Brothers on अक्तूबर 21, 2019 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.