Function of Commutator in DC Generator and DC Motor in Hindi. All about Commutator in Hindi

Function of Commutator in DC Generator and DC Motor in Hindi. All about Commutator
इस पोस्ट में हम आपको DC Machine में इस्तेमाल होने वाले एक बहुत ही important device के बारे में बताने वाले है जिसको हम commutator कहते है| इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा  कि DC Generator और DC Motor में Commutator का क्या काम है| अगर आप किसी टॉपिक के बारे में हमसे जानना चाहते हैं  तो आप हमसे इस पोस्ट के नीचे  कमेंट करके पूछ सकते हैं  हम आपके सभी doubt क्लियर करने की कोशिश  करेंगे| अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं  तो, आप हमें Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं  |

Function of Commutator in DC Generator and DC Motor in Hindi. All about Commutator in Hindi
Commutator Working 

Commutator Working in Hindi


एक DC Machine में Commutator बहुत जरूरी  होता है, क्योकि Commutator ही है जो DC Machines में बाहरी सर्किट से bushes की मदद से सप्लाइ  लेकर अंदर के सर्किट को supply देता है। Commutator, Armature में ही लगा होता है और एक Rotating Part होता है, जिसको bushes की मदद से सप्लाई दी जाती है और ये उस सप्लाई को Armature winding तक पहुँचता है। हमने आपको अपनी पिछली पोस्ट में lap winding और wave winding के बारे में बताया था, तो ये दोनों  ही प्रकार की winding armature में की जाती है और इन winding को commutator सेगमेंट से ही सप्लाइ वोल्टेज  दी जाती है।

Construction of Commutator. 


अगर Commutator के बनावट की बात की जाए तो commutator हार्ड ड्रोन कॉपर की पट्टी का बना होता है इस प्रकार हर एक पट्टी  एक दूसरे  से insulated होती है और ये अलग -अलग पट्टी  से बनकर तैयार होता है commutator और इस प्रकार से पूरा commutator, armature शाफ़्ट में लगा होता है और armature के साथ ही रोटेट भी होता है| commutator के हर एक सेगमेंट एक दूसरे  से insulated होते है हर एक सेगमेंट में armature winding को जोड़ने का arrangement भी किया होता है| हर एक सेगमेंट में armature winding को supply voltage देने के लिए winding का एक सिरे solder किया रहता है जिससे armature winding को supply voltage दी जा सके| |

Commutator का construction, DC Motor और DC Generator में बिल्कुल एक सामान रहता है लेकिन इन दोनो में commutator की थोड़ी सी working बदल जाती है dc motor में ये armature को supply voltage देने का काम करता है तो वही dc generator में ये generator से सप्लाइ वोल्टेज लेकर बाहरी सर्किट  को देने का काम करता है|

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी  नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे YouTube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते है।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं|





Function of Commutator in DC Generator and DC Motor in Hindi. All about Commutator in Hindi Function of Commutator in DC Generator and DC Motor in Hindi. All about Commutator in Hindi Reviewed by Joshi Brothers on अक्तूबर 13, 2018 Rating: 5

5 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.