Working of NO Push Button, NC Push Button and Emergency Push Button in Hindi. NO and NC Concept in Hindi.
जिस प्रकार से हम लोग अपने घरों में light, fan या फिर किसी अन्य लोड को अपने घरों में लगे switches के माध्यम से ON या OFF करते हैं, ठीक उसी प्रकार से Industry में भी Machines को control करने के लिए या फिर Machines की switching करने के लिए हम जिस switches का इस्तेमाल करते हैं उनको NO Push Button, NC Button and Emergency Push Button कहते हैं| क्या है ये Push Button और कैसे काम करते है चलिए जानते हैं | अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें Instagram पर Follow कर सकते हैं, क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते है |
![]() |
NO Push Button, Element and Symbol |
![]() |
NC Push Button, Element and Symbol |
NO और NC Button कैसे काम करता है ?
NO को Normally Open कहा जाता है, इसका मतलब Circuit Open है, NO Switch और Element को हरे (Green) रंग से दर्शाया जाता है। माना कि हमारे कमरे का पंखा अभी बन्द है इसका मतलब ये है कि पंखे का Switch बन्द है, यानी कि Switch NO Position में है।
NC को Normally Closed
कहा जाता है, इसका मतलब है कि Circuit Closed है। NO Switch और Element को लाल (Red) रंग से दर्शाया जाता है। कमरे का जो पंखा बन्द था अगर
हम उसको चालू कर देंगे तो उस समय उस पंखे का Switch ON होगा, यानी कि Switch NC Position में होगा।
![]() |
Emergency Push Button, Element and Symbol |
Emergency Push Button कैसे काम करता है ?
जब किसी machine के panel की controlling की जाती है तो Controlling के लिए main supply, Emergency
Switch से दी जाती है, यानी कि Controlling में Emergency
Switch ही main switch होता है, इसलिए Emergency Switch बन्द करने पर पूरी machine बन्द हो जाती है। इसमें भी NC Element इस्तेमाल किया जाता है।
हम उम्मीद करते हैं आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी, फिर भी अगर आपको इस टॉपिक से related कोई भी doubt है तो आप हमें नीचे comment section में बता सकते हैं , हम कोशिश करेंगे की हम अपनी अगली पोस्ट में आपके doubt clear कर सकें|
Working of NO Push Button, NC Push Button and Emergency Push Button in Hindi. NO and NC Concept in Hindi.
Reviewed by Joshi Brothers
on
मार्च 30, 2019
Rating:

ihope , understood about your lines
जवाब देंहटाएंसर मै ये जानना चाहता हूँ कि आन पुश बटन के उपर जो लाइट ग्लो करता है उसे सप्लाई कैसे मिलती हैं
जवाब देंहटाएं