Series Testing Board Connection and Working in Hindi, Full Explanation about series testing board

आपने कभी ना कभी series testing board का इस्तेमाल जरुर किया होगा, किसी motor की winding को चेक करने के लिए या फिर किसी दूसरे  circuit को चेक करने के लिए| इस पोस्ट में हम series testing board बनाना सीखेंगे  और ये भी जानेंगे कि  series testing board कैसे कम करता है ? अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं | तो चलिए समझ लेते है:-

Series testing board in hindi
Series Testing Board

6A and 16A Switch Connection.


series testing board को समझने से पहले हम ये जान लेते हैं कि  हम किसी भी electrical load को कैसे 220V के साथ में Switch की मदद से control करते है ?
देखए किसी भी ac load को चालू करने के लिए हमको 220V की जरुरत होती है , जिसमे की 2 wire होते हैं, phase wire और neutral wire. अब मान के चलते हैं  की हमारे पास एक 100W का Bulb है, अब जब तक हम उस blub को phase wire और neutral wire दोनों के साथ नही जोड़ देते तब तक ये bulb on नही होगा और जैसे ही हम phase wire और neutral wire को इस bulb के साथ में जोड़ देते है तो bulb on हो जाता है| हमारे घरो में अगर हमको अपने room की लाइट on करनी होती है तो हम switch को on करते है और हमारी light on हो जाती है| अब यहाँ पर switch की मदद से लाइट को control किया जाता है, जैसा की नीचे diagram में दिखाया गया है| अगर हमको किसी भी bulb का connection करना  है तो हम सबसे पहले अपनी phase wire और neutral wire में से neutral wire को सीधे ही bulb के साथ में जोड़ देते हैं , अब बचता है phase wire, इसको हम एक switch की मदद से bulb को दते है| switch हमेसा series में लगाया जाता है और इससे हमेसा phase wire को ही control करना चाहिए|

Series Testing Board Connection and Working in Hindi
Switch and Bulb Connection

6A and 16A Socket Connection.


अब हम बात करते हैं  socket के connection की तो देखिए, जिस प्रकार से हमने एक switch से bulb को control किया था ठीक उसी प्रकार से हम एक switch की मदद से socket को भी control करते हैं | socket में आपको तीन टर्मिनल देखने को मिलेंगे, जो टर्मिनल सबसे बड़ा और सबसे ऊपर की तरफ होता है उसमें earth wire को जोड़ा जाता है और बाकी के नीचे  जो दो टर्मिनल होते हैं  उनमें हम एक में neutral wire और दूसरे में phase wire को जोड़ा जाता है| Neutral wire  को socket में सीधे ही जोड़ दिया जाता है, जैसा की नीचे  आपको diagram में दिखाया गया है और phase wire को  switch  कीमदद से socket को दिया जाता है| socket में भी हम switch की मदद से phase wire को ही control करते हैं | 

Series Testing Board Connection and Working in Hindi
Socket and Switch Connection

Series Testing Board Connection and Working. (सीरीज टेस्टिंग बोर्ड के कनेक्शन)


अब तक हमने सीख  लिया की किस प्रकार से हम switch की मदद से किसी भी load को control कर सकते है और कैसे हम socket के connection करते हैं  ? series testing board को बनाने के लिए हमको एक bulb और holder, एक switch, एक socket और एक switch and socket base की जरुरत होती है| जैसा की हमने ऊपर जाना की हम किसी भी load के connection करते समय neutral wire को सीधे ही सर्किट के साथ जोड़ देते हैं , तो ठीक उसी प्रकार से हम यहाँ भी bulb holder के साथ neutral wire को जोड़ देंगे और phase wire को हम switch और socket की मदद से व दिए गए diagram की मदद से connect कर देंगे| series testing board में हम switch और socket को series में लगा देते हैं , ऐसा करने से bulb तब तक चालू नही होगा जब तक हम socket के दोनों टर्मिनल्स को आपस में शोर्ट ना कर दें| अब बात आती है की series testing board को कहाँ पर इस्तेमाल किया जाता है ? series testing board की मदद से हम किसी भी electrical fault को check कर सकते है,  motor या fan की winding को चेक करने के लिए| motor winderसिरीज़ टेस्टिंग बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं ।

तो दोस्तों ये था series testing board का connection और इसकी working. आपको ये पोस्ट कैसे लगी हमको नीचे comment box में जरुर बताए और अगर आप इस topic को और भी अच्छे तरीके से विडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो आप Learn EEE के YouTube channel पर देख सकते है, या फिर इस पोस्ट के निचे जो विडियो है उसको देख सकते है, आपके जो भी doubt होंगे वो सभी clear हो जाएँगे|

Series Testing Board Connection and Working in Hindi, Full Explanation about series testing board Series Testing Board Connection and Working in Hindi, Full Explanation about series testing board Reviewed by Joshi Brothers on दिसंबर 04, 2019 Rating: 5

2 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.