Construction of Three Phase Induction Motor in Hindi. Three Phase Induction Motor
Joshi Brothers
अगस्त 05, 2018
Construction of Three Phase Induction Motor in Hindi:- Three Phase Induction Motor, Industry में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है। क्योंकि इस Motor की Characteristics काफी अच्छी होती है। Three Phase Induction Motor के Rotor को अलग से किसी भी प्रकार की कोई भी Supply Voltage नही दी जाती बल्कि Induction की वजह से इसमे खुद ही E.M.F पैदा हो जाती है। अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं |
थ्री फेज इंडक्शन मोटर के भाग (Parts of Three Phase Induction Motor)
- स्टेटर (Stator)
- रोटर (Rotor)
स्टेटर (Stator):- Stator, Three Phase Induction Motor का स्थिर भाग होता है। Motor की winding stator में ही की जाती है। stator सिलिकॉन स्टील (Silicone Steel) का बना होता है। इसको Silicone Steel की पतली -पतली परतों से मिलकर बनाया जाता है, और हर एक परत को Laminate करके पूरी तरह टाइट दबाकर बनाया जाता है। Stator में ही Three Phase की Winding की जाती है, और फिर इस stator को Cast Iron के फ्रेम में रखा जाता है। आपने अक्सर देखा होगा कि Three Phase Induction Motor की Body में बाहर की तरफ Slots कटे होते हैं , वही फ्रेम होता है जोकि Cast Iron का बना होता है। Slots बनाने का मुख्य कारण motor को Cooling Provide करवाना होता है, क्योकि जब मोटर चलती है तो उसमें कुछ heat losses होते हैं जिसकी वजह से motor गर्म हो जाती है। Slots उस गर्मी को बाहरी की हवा के सम्पर्क में लाकर ठंडा कर देते हैं ।
रोटर (Rotor):- Three Phase Induction Motor में Rotor घूमने वाला भाग होता है, इस Motor में दो प्रकार के Rotor इस्तेमाल किए जाते हैं ।
- स्क्रूयल केज रोटर
- फेज वाइंड रोटर
जैसा कि हमने आपको बताया की Three Phase Induction Motor में Rotor घूमने वाला भाग होता है। Rotor, Silicone Steel का बना होता है। silicone steel की हर एक परत तो laminate किया रहता है ताकि इसमे पैदा होने वाले Eddy Current और Hysteresis Losses को कम किया जा सके। Rotor के ऊपर अलग से कोई Winding नही की जाती बल्कि इसके ऊपर Aluminum की Rods लगी होती है और Rods लगाने के बाद Rotor के दोनों सिरों को End Ring से Short कर दिया जाता है, यही इसकी Winding होती है। जब कभी आप किसी Motor के Rotor को देखेंगे तो आप उसमें Aluminum Rods आसानी से देख सकते है, उस Rotor में आपको Lining दिखेंगी वही Aluminium Rods होती है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे Youtube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।
Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते हैं जो की हिन्दी में हैं|
Construction of Three Phase Induction Motor in Hindi. Three Phase Induction Motor
Reviewed by Joshi Brothers
on
अगस्त 05, 2018
Rating: