Types of Electrical Circuit in Hindi, |Open Circuit, Closed Circuit, Short Circuit and Leakage Circuit in Hindi|

दिसंबर 16, 2018
Types of Electrical Circuit in Hindi, |Open Circuit, Closed Circuit, Short Circuit and Leakage Circuit in Hindi| इस पोस्ट में हम आपको Electrical Circuit के प्रकार बता रहे है की Electrical Circuit कितने प्रकार के होते है? दोस्तों Electrical or Electronics Circuit तीन प्रकार के होते है:-

  • Open Circuit (ओपन सर्किट)
  • Closed Circuit (क्लोज्ड सर्किट)
  • Short Circuit (शार्ट सर्किट)
  • Leakage Circuit (लीकेज सर्किट)
Types of Electrical Circuit in Hindi, |Open Circuit, Closed Circuit, Short Circuit and Leakage Circuit in Hindi|
 Types of Electrical Circuit in Hindi
अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते है |

जितने भी Electrical or Electronics Circuit होते हैं वो इन चार प्रकार के ही होते हैं , अगर हम बात करें Maintenance की तो किसी भी Machine का Maintenance करते समय इन ही चार Circuit को ध्यान में रखा जाता है, क्यूंकि हर एक machine का circuit इन्ही चार प्रकार में से एक होता है|

Open Circuit (ओपन सर्किट)


Electrical or Electronics Circuit में open circuit का मतलब है, circuit कही बीच  में से ओपन हो गया है, या इसको अगर इस तरह से समझा जाए की मान लो एक 100 W का बल्ब को Supply Voltage से जोड़ा जाता है लेकिन बल्ब जलता नहीं है या फिर काम नहीं करता तो हम सबसे पहले supply चेक करते हैं  अगर supply आ रही है, तो फिर बल्ब की supply cable को चेक किया जाता है, अगर Neutral और Phase wire में से कोई भी एक वायर बीच  में से टूटी हो तो वो बल्ब नहीं जलेगा और इस प्रकार के circuit को Open Circuit कहा जाता है| 

Closed Circuit (क्लोज्ड सर्किट)


जो circuit सही से काम कर रहे होते है उनको Closed Circuit बोला जाता है, फिर चाहे Circuit Electrical का हो या फिर Electronics का हो| जैसे की आपको Open Circuit में एक 100 W के बल्ब का उदाहरण  दिया था ठीक उसी  प्रकार अगर वो circuit ठीक से काम करता है, या फिर बल्ब की वायर supply voltage से जोड़ते ही बल्ब जलने लगता है तो इसका मतलब ये है की Circuit बिल्कुल ठीक है या फिर Closed Circuit है|


Short Circuit (शार्ट सर्किट)


अगर आपने कभी ध्यान दिया हो तो आपको पता होगा की कई बार short circuit की वजह से हमारे घर या फिर कंपनी में main mcb off हो जाती है जिसकी वजह से कई बार तो घर की पूरी ही supply चली जाती है और mcb on करने पर भी on नहीं होती बल्कि दोबारा से off हो जाती है, इसका मतलब ये होता है की घर की wiring में Phase wire और Neutral wire आपस में कही मिल गए है जिसकी वजह से short circuit हो रहा है| कई बार तो short circuit होने की वजह से आग भी लग जाया करती है ऐसे circuits को Short Circuit बोला जाता है और इनके बचने के लिए Neutral wire और Phase wire दोनों को ही insulate करना पड़ता है|

Leakage Circuit (लीकेज सर्किट)


जब कोई circuit किसी मशीन की बॉडी, जमीन या फिर किसी गीली दीवार या जमीन के सम्पर्क में आता है या कोई electrical wire इनके सम्पर्क में आता है तो उस circuit या फिर wire में से current, earth होने लगता है| इस प्रकार के circuit को leakage circuit बोला जाता है|

हम उम्मीद करते है  की  आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें  नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे Youtube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।

Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं|




Types of Electrical Circuit in Hindi, |Open Circuit, Closed Circuit, Short Circuit and Leakage Circuit in Hindi| Types of Electrical Circuit in Hindi, |Open Circuit, Closed Circuit, Short Circuit and Leakage Circuit in Hindi| Reviewed by Joshi Brothers on दिसंबर 16, 2018 Rating: 5

Ohms Law in Hindi, Know all about ohms law in Hindi. |Resistance in Hindi|

दिसंबर 14, 2018
Electrical or Electronics Engineering में हम जितने भी circuit बनते हैं  वो सभी circuit कही ना कही ohms law पर आधारित होते हैं| ohms law की खोज जॉर्ज साइमन ओम के द्वारा की गई थी इस law के द्वारा अगर किसी सर्किट में हमको voltage, current या resistance में से किसी भी दो की वैल्यू पता है तो हम तीसरे की वैल्यू निकल सकते हैं| अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं, तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं  |

Ohm's law in hindi
Ohm's Law

ohms law के अनुसार


किसी circuit में फ्लो होने वाली current उस circuit के दोनो सिरों पर लगे potential difference के समानुपाती होती है, अगर उस circuit की physical condition ना बदली जाए तो| ohms law के अनुसार V = IR होता है| 

V = IR
I = V/R
R = V/I

Resistance Law (रेजिस्टेंस का नियम)


Resistance किसी भी Electrical या Electronics Circuit में current के बहने में बाधा उत्पन्न करता  है| जैसे हम किसी पाइप में से बहते हुए पानी को कण्ट्रोल करने के लिए नल या किसी वाल्व  का उपयोग करते हैं  ठीक उसी प्रकार अगर पानी current है तो जिससे पानी कण्ट्रोल किया जा रहा है वो नल या फिर वाल्व resistance है| resistance का मान नीचे दिए गए कुछ बातों पर निर्भर करता है|



Length (लम्बाई) :- किसी भी Conductor का Resistance उस Conductor के लम्बाई पर
निर्भर करता है। Resistance, Conductor की लंबाई के Proportional होता है।

Area of Cross Section (अनुप्रस्थ क्षेत्रफल) :- Resistance किसी भी Conductor के अनुप्रस्थ क्षेत्रफल के विलोमानुपाती है।

Specific Resistance (विशिष्ट प्रतिरोध) :- Resistance इस बात पर भी निर्भर करता है कि Conductor किस पदार्थ का बना है। Resistance, Specific Resistance के Proportional होता है।

Temperature (तापमान) :- किसी भी Conductor का Resistance उस Conductor के तापमान पर भी निर्भर करता है। जैसे ज्यादा तापमान ज्यादा Resistance और कम तापमान कम Resistance

हम उम्मीद करते हैं  कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमको नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे Youtube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।

Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते हैं  जो की हिन्दी में है|




Ohms Law in Hindi, Know all about ohms law in Hindi. |Resistance in Hindi| Ohms Law in Hindi, Know all about ohms law in Hindi. |Resistance in Hindi| Reviewed by Joshi Brothers on दिसंबर 14, 2018 Rating: 5

Electromotive Force, Voltage, Electric Current and Resistance in Hindi. |EMF, Voltage, Current and Resistance in Hindi|

दिसंबर 01, 2018
दोस्तों इस पोस्ट में हम Electromotive Force, Voltage, Electric Current and Resistance in Hindi. EMF, Voltage, Current and Resistance in Hindi| के टॉपिक पर बात करेंगे|  इस पोस्ट को पढ़ने के बाद
आपको पता चलेगा  की EMF, Voltage, Current और Resistance के बीच क्या संबन्ध होता है|

Electromotive Force, Voltage, Electric Current and Resistance in Hindi.
Electromotive Force, Voltage, Electric Current and Resistance in Hindi.

अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें  Instagram पर Follow कर सकते है, क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं  |

इलेक्ट्रोमोटीव फाॅर्स (Electromotive Force)

Electromotive Force एक फाॅर्स है जिसकी वजह से किसी भी electric circuit में current प्रवाहित (flow) होता है| Electromotive Force की वजह से ही Electricity एक जगह से दूसरी जाती है| जिस प्रकार पानी high pressure से low pressure की तरफ जाता है ठीक उसी प्रकार Electromotive Force भी high force से low force यानी की high voltage से low voltage की तरफ जाता है| Electromotive Force को E से दर्शाया जाता है और इसकी इकाई वोल्ट (Volt) होती है| अगर Electromotive Force को हम एक उदाहण से समझने की कोशिश  करें तो कुछ इस प्रकार से समझ सकते है-
आपने T.V पर रॉकेट  को अंतरिक्ष में जाते देखा होगा, रॉकेट को अंतरिक्ष में जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में ईंधन की जरुरत होती है, जब रॉकेट  में ईंधन जलता है तो वो ईंधन रॉकेट को आसमान की ओर धक्का देता है जिसकी वजह से हज़ारो किलो का रॉकेट अंतरिक्ष तक पहुंच जाता है| अब अगर हम रॉकेट  को Current और उस  ईंधन को Electromotive Force मान के चलें तो किसी भी wire में करंट को फ्लो होने के लिए एक force की जरुरत होगी  जिसको Electromotive Force बोला जाता है, अगर Electromotive Force ना हो तो किसी भी circuit में current फ्लो नहीं होगा|

इलेक्ट्रिक करंट (Electric Current)

किसी भी Electric wire में Electrons के बहाव को Current बोला जाता है| Electrical Circuit में Electromotive Force के द्वारा जो इलेक्ट्रिसिटी प्रवाहित की जाती है उसको Electric Current कहते हैं| Electric Current को I से दर्शाया जाता है और इसकी इकाई Ampere है व् Ammeter से current को मापा   जाता है|

वोल्टेज (Voltage)

दो electrically charge conductors के बीच का electrical difference, potential difference या voltage कहलाता है| Voltage की इकाई Volt है और इसको Voltmeter से measure किया
 जाता है|

  • Low Voltage - Under 250V
  • Medium Voltage - 250V to 650V
  • High Voltage - 650V to 11000V
  • Extra High Voltage - 11000V to 220KV 

रेजिस्टेंस (Resistance)

Resistance को हिंदी में प्रतिरोध कहा  जाता है जिसका मतलब होता है बाधा पैदा करने वाला| इसी प्रकार Resistance भी electrical circuit में current को फ्लो होने में बाधा उत्पन्न करता  है, Resistance को इस्तेमाल करके electrical circuit में current को रोका जाता है| माना की किसी circuit के लिए हमें  5V की जरूरत है लेकिन supply voltage 12V है, तो इस 12V को resistance के इस्तेमाल से 5V में बदला जा सकता है यहाँ पर resistance 7V को रोक देगा और सिर्फ 5V को ही आगे जाने देगा| Resistance को R से दर्शाया जाता है और इसकी इकाई Ohm Ω है|

हम उम्मीद करते हौं  कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमको नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे Youtube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।

Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं|






Electromotive Force, Voltage, Electric Current and Resistance in Hindi. |EMF, Voltage, Current and Resistance in Hindi| Electromotive Force, Voltage, Electric Current and Resistance in Hindi. |EMF, Voltage, Current and Resistance in Hindi| Reviewed by Joshi Brothers on दिसंबर 01, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.