Direct Online Starter in Hindi, Explain DOL Connection in Hindi.

Direct Online Starter जिसको हम D.O.L Starter भी बोलते हैं , इस पोस्ट में आपको D.O.L Starter के बारे में जानने को मिलेगा की हम DOL Starter के Connection कैसे करते हैं और ये कैसे काम करता है ? अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं |

Direct Online Starter (DOL) को हम 7 HP तक की मोटरों में इस्तेमाल  करते हैं । इसको इस्तेमाल करने का हमारा मकसद अपनी मोटर को  safety Provide कराना होता है ताकि मोटर को Over Load, Over Current, Single Phasing, Bearing Jam या अन्य किसी भी वजह से कोई नुकसान ना हो। इस पोस्ट में आपको Direct Online Starter के बारे में अच्छे से पता चल जाएगा।
Direct Online Starter in Hindi
Direct On-Line Starter Connection

वैसे तो मार्किट में बने बनाए भी Direct Online Starter मिल जाते हैं , लेकिन अगर आप इस Starter  को खुद बनाना चाहते हैं  तो इसके लिए आपको इन parts की जरूरत पड़ेगी।


  • Contactor
  • Overload Relay
  • NO Push Button
  • NC Push Button



इन सभी Parts को लेने के बाद आप ये देख लें कि आपके Contactor की Rating कितनी है और आपका Contactor कितने Voltage पर Operate होता है। Contactor लगभग 42V, 110V, 220V और 440V AC Supply और 24V DC Supply की Coil वाले होते हैं , तो सबसे पहले आप ये देख लें।

अब आपको ये देखना है कि अगर आपका Contactor 220V AC Coil वाला है तो आप Controlling, Neutral Wire की करना चाहते हो या  Phase Wire की। अगर आप Phase Wire की Controlling करना चाहते हो तो आप Phase Wire को सबसे पहले NC Push Button से Connect कर लें, उसके बाद आपको NC Push Button का Output, NO Push Button के input में देना होगा और NO Push Button का Output, Overload Relay के NC से जोड़ना होगा जैसे कि ऊपर  Diagram में दिखाया गया  है, फिर आपको Overload Relay की NC से Output लेकर Contactor के A1 वाले Connector में जोड़ना होगा। (Contactor की Coil के Terminal A1 और A2 होते है) इतना काम करने के बाद अब आपको Contactor के A2 वाले Connector को Neutral Wire से जोड़ना होगा। अब अगर आप अपना NO Push Button को Push करेंगे तो आपका Contactor ON हो जाएगा लेकिन NO Push Button को छोड़ने के साथ ही बंद भी हो जाएगा। हम चाहते हैं  की NO Push Button को छोड़ने के बाद भी हमारा Contactor ON  ही रहना चाहिए तो इसके लिए आपको अपने Contactor को Holding देना होगा। Holding देने के लिए आपके Contactor में एक NO Terminal होना चाहिए और अब आपको अपने NO Push Button के एक Terminal से एक और wire लेकर  Contactor के NO Terminal पर Connect करना होगा और फिर Contactor के दूसरे NO Terminal को NO Push Button के दूसरे Terminal से जोड़ना होगा।

बस इतना Connection करने के साथ ही तैयार हो जाएगा आपका Direct Online Starter.

हम उम्मीद करते हैं  कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें  नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे You tube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।

Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते हैं  जो की हिन्दी में है| 


Direct Online Starter in Hindi, Explain DOL Connection in Hindi. Direct Online Starter in Hindi, Explain DOL Connection in Hindi. Reviewed by Joshi Brothers on जुलाई 16, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.