Difference Between Conductors and Semiconductors in Hindi, Know all about Conductors and Semiconductors
Joshi Brothers
जनवरी 02, 2019
Difference Between Conductors and Semiconductors in Hindi, Know all about Conductors and Semiconductors इस पोस्ट में हम conductors and semiconductors के बारे में बात करेंगे| Conductor and Semi-Conductor को Electrical and Electronics में इस्तेमाल किया जाता है| हर वो धातु जिसमे से Electrical Current फ्लो हो सकती है वो Conductor है, और Semi-Conductor ना तो पूरी तरह से Conductor होते हैं और ना ही पूरी तरह से Insulator होते हैं , इसलिए ही इनको Semi-Conductor कहा जाता है| चलिए इनके बारे में थोड़ा विस्तार में जानने की कोशिश करते हैं -
अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें Instagram पर Follow कर सकते हैं, क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं |
ऐसे पर्दाथ जिनमे से Electric Current या फिर Free Electrons आसानी से प्रवाहित (flow) हो सकते है उनको conductors बोला जाता है| किसी भी पर्दाथ की Conductivity उस प्रदार्थ में उपस्थित Electrons की संख्या पर निर्भर करती है| अच्छे Conductors वो होते है जिनका Resistance कम से कम हो|
जिनते भी conductor है उन सभी की कुछ न कुछ property होती है जैसे-
Conductor and Semi-Conductor |
What is Conductor (कंडक्टर क्या है ?)
ऐसे पर्दाथ जिनमे से Electric Current या फिर Free Electrons आसानी से प्रवाहित (flow) हो सकते है उनको conductors बोला जाता है| किसी भी पर्दाथ की Conductivity उस प्रदार्थ में उपस्थित Electrons की संख्या पर निर्भर करती है| अच्छे Conductors वो होते है जिनका Resistance कम से कम हो|
Properties of Conductors (चालकों के गुण)
जिनते भी conductor है उन सभी की कुछ न कुछ property होती है जैसे-
- Silver (चांदी) - इनका उपयोग Electrical Measuring Instrument, Capacitors, Circuit Breakers Contact Points etc को बनाने के लिए किया जाता है|
- Copper (ताम्बा) - इनका उपयोग Electrical Cable, Motor Winding, Transformer Winding, Electric Chock etc में किया जाता है|
- Aluminium (एल्युमीनियम) - इनका उपयोग Electrical Cable, Winding, Capacitor etc में किया जाता है|
- Brass (पीतल) - brass का उपयोग Electrical Helping Equipment's बनाने में किया जाता है|
- Iron (लोहा) - iron का इस्तेमाल machines की body बनाने में किया जाता है, iron भी electrical current का एक अच्छा conductor है|
- Nichrome (नाइक्रोम) - नाइक्रोम का उपयोग ज्यादातर Heating Element बनाने के लिए किया जाता है|
- Tungsten (टंगस्टन) - टंगस्टन का उपयोग ज्यादातर Electric Bulb, CFL आदि के Element बनाने में किया |
- Carbon (कार्बन) - Carbon का उपयोग Resistance, Carbon Brush और Electrode बनाने में किया जाता है|
इस प्रकार और भी बहुत सी धातु है जोकि एक Conductor है और उनको Electrical and Electronics Circuit में इस्तेमाल किया जाता है|
- Know all about AC Machines in Hindi.
- Know all about DC Machines in Hindi.
- Know all about Transformer in Hindi.
- Know all about Switchgears in Hindi.
- Know all about Electrical Energy in Hindi.
- Know all about Basic Electronics in Hindi.
What is Semi-Conductors (सेमी-कंडक्टर क्या है) ?
वो पर्दाथ जो ना तो अच्छे Conductor होते हैं और ना ही अच्छे Insulator होते है, ऐसे पर्दाथों को Semi-Conductor कहा जाता है| Semi-Conductor का Resistance बहुत ज्यादा होता है, और इनके परमाणु में free electrons की संख्या भी कम होती है| जैसे की Germanium, Silicon, Boron, Carbon आदि| Semi-Conductor में किसी दूसरे पर्दाथ की अशुद्धि मिला कर Diode और Transistor जैसे Electronics Equipment's बनाए जाते हैं |
Important Electrical and Electronics Engineering Books in Hindi and English language.
अगर आप इस topic या फिर किसी और topic के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो आप हमको नीचे Comment कर सकते हैं , हम आपकी हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे|
Important Electrical and Electronics Engineering Books in Hindi and English language.
अगर आप इस topic या फिर किसी और topic के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो आप हमको नीचे Comment कर सकते हैं , हम आपकी हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे|
Difference Between Conductors and Semiconductors in Hindi, Know all about Conductors and Semiconductors
Reviewed by Joshi Brothers
on
जनवरी 02, 2019
Rating: