DC Motor Working Principle in Hindi, DC Motor Direction Changing Methods in Hindi

इस पोस्ट में हम दो topics के बारे में जानेंगे, DC Motor Working Principle in Hindi, और DC Motor Direction Changing Methods in Hindi, जैसा कि हमको पता है DC Motor, DC Electrical Energy को Mechanical Energy में बदलती है जोकि हमने पिछले पोस्ट में detail में discuss किया था। अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमें Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं  |
DC Motor Working Principle in Hindi
DC Motor Working Principle in hindi

DC Motor Working Principle in Hindi...

DC Motor मैग्नेटिक ड्रैग (Magnetic Drag) के सिद्धांत पर काम करती है। Magnetic Drag के सिद्धांत के अनुसार जब भी कोई करंट ले जाता हुआ  कंडक्टर चुंबकीय क्षेत्र (Magnetic Area) में रखा जाता है तो उस कंडक्टर में एक टार्क पैदा होता है, जो उस कंडक्टर को मुख्य चुंबकीय अक्ष के 90° पर घुमाने की कोशिश करता है।

DC Motor Direction Changing Methods:-

कोई बार ऐसा होता है कि हमको अपने मोटर Direction Change करनी पड़ जाती है। DC Motor की Direction 2 तरह से बदली जा सकती है:-

(1) जो मुख्य चुंबकीय फील्ड है उसकी दिशा बदलकर और
(2) आर्मेचर में करंट की दिशा बदलकर।


(1) चुंबकीय फील्ड की दिशा बदलकर:- इस Method में हम DC Motor में चुंबकीय फील्ड की दिशा बदल देते हैं , जब चुंबकीय फील्ड की दिशा बदल जाती है तो उसकी वजह से मोटर की धूमने की दिशा भी बदल जाती है। माना, पहले से मोटर में N और S पोल जहाँ है उसकी जगह पर S और N कर दिया जाता है।

(2) आर्मेचर में करंट की दिशा बदलकर:- इस Method में हम मोटर के आर्मेचर को दी जाने वाले DC Voltage की दिशा को बदल देते हैं  जिससे मोटर के घूमने की दिशा बदल जाती है। पहले हमने जिस वायर में Positive और Negative Connection किए थे अब इन कनेक्शन को बदल कर Positive की जगह Negative और Negative की जगह Positive करने से मोटर के घूमने की दिशा बदल जाती है।

हम उम्मीद करते हैं  कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें  नीचे Comment करके जरूर बताएं, और हमारे You tube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते हैं  जो की हिन्दी में हैं| 



DC Motor Working Principle in Hindi, DC Motor Direction Changing Methods in Hindi DC Motor Working Principle in Hindi, DC Motor Direction Changing Methods in Hindi Reviewed by Joshi Brothers on जुलाई 25, 2018 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Blogger द्वारा संचालित.