Contactor Working and Connection in Hindi:- Contactor एक ऐसा डिवाइस है जिसको Industry में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है| Contactor को अगर हम आसान भाषा में समझने की कोशिश करें तो ये एक स्विच है जिसको हम Automatic Control कर सकते हैं| चलिए समझने की कोशिश करते हैं की Contactor कैसे काम करता है और इसके कनेक्शन किस तरह किए जाते हैं | अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं |
Contactor |
जैसा की हमने आपको बताया की Contactor एक switch है जिसको हम automatic control कर सकते हैं | single phase AC supply की switching करना आसान है, लेकिन जब Three Phase AC Supply की बात आती है तो हम Switching के लिए Contactors को इस्तेमाल में लाते हैं |
Contactor Working:-
Contactor एक सिंपल लेकिन बहुत ही काम का device है, इसको हम दो हिस्सों में बाँट सकते हैं एक हिस्सा जोकि Mechanically काम करता है और दूसरा वो जो Electrically काम करता है| जो हिस्सा Mechanically काम करता है, उसमें 3 या 4 input और output connectors होते हैं , जिनमें हम अपने इनपुट वायर इनपुट connectors में और आउटपुट वायर आउटपुट connectors में जोड़ सकते हैं | input और output connectors को एक plunger आपस में कनेक्ट करता है जोकि एक इलेक्ट्रिकल coil की वजह से होता है| जब भी हम coil को supply voltage देते हैं तो coil में एक electromagnetic field पैदा होता है जोकि, उस plunger को अपनी तरफ खींचता है जिससे input और output connectors आपस में मिल जाते हैं , और इस तरह से एक Contactor switching करता है|
Contactor Coil |
जितने भी Contactor होते हैं सभी का working principle यही होता है, contactor AC और DC दोनों में आते हैं | AC, DC मतलब की इनकी coil AC और DC दोनों supply के लिए design की जाती है| market में आपको 24V DC, 42V AC, 110V AC, 220V AC, और 440V AC से operate होने वाले Contactors मिल जायेंगे|
Contactor Connection:-
किसी भी Contactor को इस्तेमाल में लेने से पहले हमें ये देखना जरूरी है कि उस contactor के coil की operating voltage कितनी है। उसके बाद हमको उस Contactor के ऊपर वाले तीनो टर्मिनल पर तीनों फेज R, Y, B कनेक्ट करने चाहिए और नीचे के तीनों टर्मिनल के आउटपुट ले लेना चाहिए। सभी Contactors की Coil पर A1 और A2 नंबर लिखे होते है। coil के connection के लिए हम A1 और A2 पर Connection करते हैं । इस प्रकार किसी भी Contactor के Connection किए जाते हैं ।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे Youtube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।
Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते है जो की हिन्दी में हैं|
Contactor Working and Connection in Hindi, Contactor Connection
Reviewed by Joshi Brothers
on
जुलाई 24, 2018
Rating:
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें