Results for Electronics

Active and Passive Components in hindi, Electronics Component

जुलाई 22, 2018
Active and Passive Components in Hindi:- सभी Electronics Circuit (simple and complex) में कुछ बेसिक इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट इस्तेमाल किए जाते हैं , जैसे Resistors, Capacitors, Inductors tube devices, and semiconductors devices. इन सभी कॉम्पोनेन्ट में Resistors, Capacitors and Inductors  Passive Component हैं और Tube Device और Semiconductors (junction diode, zener diode, transistor, unijunction diode, field effect transistor, silicon control rectifier, tunnel diode etc.) Active Devices हैं | अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं |
Active and Passive Components in hindi
Active and Passive Components in hindi

Passive Components:-

जो electronics components इलेक्ट्रिकल सिगनल को Amplifying or Processing नही करते, उन components को Passive Components कहा जाता है|  लेकिन किसी भी Electronics Circuit में Passive Components बहुत जरुरी होते हैं , क्योकि बिना इन कंपोनेंट्स को इस्तेमाल किए कोई भी Active Component, Electrical signal को Amplify नहीं कर सकता|

(1) Resistors

ये एक ऐसा कॉम्पोनेन्ट है जो सर्किट में Voltage और Current को बहने में बाधा उत्पन्न  करता है या रुकावट पैदा करता है| Resistor सर्किट में करंट को oppose करता है| Resistors को ohm में measure किया जाता है। Resistors भी दो प्रकार के होते हैं :-

(a) Fixed Resistor
(b) Variable Resistor
Active and Passive Components in hindi
Resistance

(a) Fixed Resistor:- ये वो Resistors हैं जिनकी value Fix रहती है, इनकी value को हम अपने requirement के हिसाब के घटा या बड़ा नहीं सकते। Fixed Resistors के भी कुछ प्रकार हैं। 
Carbon Composition Resistors और Wire Wound Resistors.

(b) Variable Resistors:- ये वो Resistors है जिनकी value घटाई या बड़ाई जा सकती है। इन Resistors के भी कुछ प्रकार हैं  Carbon Composition Resistors और Wire Wound Variable Resistors.

(2) Capacitors

Active and Passive Components in hindi
Capacitor

Capacitor का मुख्य काम Electric Charge को store करना है। Capacitor में दो कंडक्टिंग प्लेट होती हैं, जोकि insulation material की बनी होती है। Capacitor की unit Farad (F) है। Capacitor के भी कुछ प्रकार है:-
(a) Paper Capacitors
(b) Mica Capacitors
(c) Ceramic Capacitor
(d) Electrolyte Capacitor
(e) Variable Capacitor

(3) Inductor

Active and Passive Components in hindi
Inductor

Inductor circuit में Change of Current का विरोध (Oppose करता है। ये ज्यादातर Coil होती है, जोकि इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट में काफी इस्टीमाल की जाती है।

Active Components:-

जो Electronics Components इलेक्ट्रिकल सिगनल को Amplifying and Processing करते हैं  उन कंपोनेंट्स को Active Components कहा जाता हैं| जैसे कि Transistor ये एक ऐसा कॉम्पोनेन्ट है जिसके बिना आज के समय में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट को डिज़ाइन करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता| एक Transistor को  हम कई तरह से काम में ले सकते हैं , जैसे की Switching, Amplifying etc.

(1) Tube Devices:- 

ये Components circuit में Electrical Signal को Amplify करते हैं । tube devices जैसे कि:-

(a) Gas Tubes:- gas tubes के दो प्रकार हैं :-
(i) Gas diode.
(ii) Thyratron.

(b) Vacuum tubes:- इसके तीन प्रकार हैं :-
(i) Vacuum tubes.
(ii) Vacuum triode.
(iii) Vacuum pentode.

(2) Semiconductor Devices.

Active and Passive Components in hindi
Diode
Active and Passive Components in hindi
Transistor

ये वो Components होते हैं , जो ना तो पूरी तरह से Conductor होते हैं  और ना ही पूरी तरह से Insulator होते हैं । जैसे कि:-
(i) Junction Diode
(ii) Zener Diode
(iii) Tunnel Diode
(iv) Varactor Diode
(v) Light Emitting Diode
(vi) Transistor (BJT)
(vii) Field-Effect Transistor (FET)
(viii) Unijunction Transistor (UJT)
(ix) Diac
(x) Triac
(xi) Silicone Control Rectifier (SCR)
(xii) Visual Display Devices
Visual Display Devices में Cathode Ray Tube (CRO), Light-Emitting Diode (LED) और Liquid-Crystal Diode (LCD) आते हैं ।


हम उम्मीद करते हैं  कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमें  नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमारे You tube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।

Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते हैं  जो की हिन्दी में है| 





Active and Passive Components in hindi, Electronics Component Active and Passive Components in hindi, Electronics Component Reviewed by Joshi Brothers on जुलाई 22, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.