Results for Electrical Energy

Electrical Energy Sources in Hindi. Renewable and Non Renewable Energy Source

जुलाई 21, 2018
Electrical Energy Sources in Hindi:- आज के समय में बिना Electrical Energy के कोई भी काम सम्भव नहीं है। इस पोस्ट में हम आपको Electrical Energy Sources के बारे में बता रहें हैं। अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते हैं , तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते हैं , क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते हैं  |

Electrical Energy Sources in Hindi
Electrical Energy Sources in Hindi
 आज के समय में जैस -जैसे Electrical Energy की जरूरतें बड रही हैं , वैसे -वैसे Electrical Energy को Generate करने के संसाधन कम होते जा रहे हैं। कुछ संसाधन ऐसे हैं  जिनसे पर्यावरण को काफी नुकसान उठाना पड़ता है और कुछ संसाधन ऐसे भी हैं  जिनसे पर्यावरण  को कोई नुकसान नहीं  होता। आज के समय मे Electrical Energy Generate करने के ज्यादातर संसाधन  प्राकृतिक गैस, तेल और कोयले पर निर्भर हैं । लेकिन ये संसाधन वो है जिनका एक ना एक दिन खत्म होना निश्चित है, पर हमको कभी ना खत्म होने वाले संसाधनों की आवश्यकता है, जैसे कि, सोलर पावर (Solar Power)

Electrical Energy Sources दो प्रकार के होते हैं । Two Types of Electrical Energy Sources.

(i) परम्परागत ऊर्जा स्रोत्र (Conventional Energy Sources)
(ii) गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोत्र (Non Conventional Energy Sources)

(i) परम्परागत ऊर्जा स्रोत्र

(1) जीवाश्म ईंधन (Fossil Fuels):- जीवाश्म ईंधन सैकड़ों  साल तक जमीन में दबे पेड़ पौधे और अन्य जीव जंतुओं के द्वारा बनता है। इन ईंधनों में गैस, तेल और कोयला आता है, जिनको जला कर ऊर्जा पैदा की जाती है और फिर उस ऊर्जा से पानी को भाप में बदलकर Electrical Energy पैदा की जाती है।


(2) जल शक्ति (Hydro Power):- Hydro Power को हमेशा पहाड़ी इलाको में लगाया जाता है क्योंकि इस प्लांट को लागाने के लिए बहुत जमीन और भरपूर मात्रा में पानी की जरूरत होती है। इसलिए इस Power Plant को पहाड़ो में लगाया जाता है।


(3) यूरेनियम ईंधन (Nuclear Energy):- 10,000 KG कोयले को जला कर जितनी Energy पैदा की जा सकती है उतनी Energy सिर्फ 1 KG Nuclear पैदा कर देता है, लेकिन Nuclear Power Plant को कहीं भी नही लगाया जा सकता इस Power Plant को हमेशा इंसानो से दूर लगाया जाता है क्योंकि Nuclear के जलने से इसमें से काफी हानिकारक पदार्थ  निकलते हैं । इस Power Plant को ज्यादातर समुद्र के पास ही लागाया जाता है।

(ii) गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोत्र (Non Conventional Energy Sources)

Electrical Energy Sources in Hindi
Solar Energy
सोलर एनर्जी (Solar Energy):- Solar Energy कभी ना खत्म होने वाला Energy Sources में से एक है। इसमें Photo-voltaic Cell सूरज की रोशनी को सीधे ही Electrical Energy में बदल देता है।
Electrical Energy Sources in Hindi
Wind Energy
(2) पवन ऊर्जा (Wind Energy):- Wind Energy भी कभी ना खत्म होने वाले Energy Sources में से एक है लेकिन इन Power Plants को सिर्फ उन जगहों पर ही लगाया जा सकता है जहाँ हवा की गति तेज रहती हो। इसमे एक बड़ा सा Tower लगा होता है जिसमे 2,3 या 4 Blades लगे होते हैं जो हवा की तेज गति के कारण घूमते हैं । इन Blades से Alternator Connect किया रहता है और बिजली पैदा की जाती है।

(3) भू - तापीय ऊर्जा (Geo-Thermal Energy):- हमने हमेसा Science में पढ़ा है कि पृथ्वी का केंद्र लगभग सूरज के समान गर्म है, और Geo Thermal Energy में हम इसी बात का फायदा लेते हैं । इसमें उस स्थान को ढूंढा जाता है जहां पर पृथ्वी की सतह बहुत ज्यादा गर्म हो। ऐसी जगहों का फायदा ले कर  पानी को इस ऊर्जा की मदद से भाप में बदला जाता है और Electrical Energy पैदा की जाती है।

(4) बायोमास ऊर्जा (Biomass Energy):- Biomass Energy में वनस्पति, मरे हुए  जीव - जन्तु और जीव जंतुओं का मल मूत्र इस्तेमाल किया जाता है।

(5) ज्वार शक्ति (Tidal Energy):- Tidal Energy में समुद्र से उठने वाली लहरों  का इस्तेमाल किया जाता है। जब भी समुद्र में ज्वार भाटा आता है तभी इस Energy को पैदा किया जा सकता है।

(6) Ocean Thermal Energy
(7) Fuel Cell
(8) Hydrogen Energy

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमको नीचे Comment करके जरूर बताएं, और आप हमसे हमारे You tube Channel "Learn EEE" को Subscribe करके Electrical and Electronics Engineering से Related और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ।


Basic Electrical and Electronics Engineering के लिए आप इस book को ले सकते हैं  जो की हिन्दी में हैं| 



Electrical Energy Sources in Hindi. Renewable and Non Renewable Energy Source Electrical Energy Sources in Hindi. Renewable and Non Renewable Energy Source Reviewed by Joshi Brothers on जुलाई 21, 2018 Rating: 5
Blogger द्वारा संचालित.