अक्सर हमसे, आपके द्वारा Youtube, Facebook और Instagram पर PLC (Programmable Logic Controller) की सबसे अच्छी books के बारे में पूछा जाता है, लेकिन वहा पर सभी को एक साथ बताना हमारे लिए सम्भव नही हो पता इसलिए हम इस पोस्ट में आपको Top PLC (Programmable Logic Controller) Books for Beginners के बारे में बता रहे है, जिनको पढ़कर आप अपनी Programming को Advance Level तक ले जा सकते है | अगर आप अभी तक भी PLC (Programmable Logic Controller) के बारे में ज्यादा कुछ नही जानते तो भी आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है, इन book को पढ़कर आप एक advance programmer बन सकते है, और फिर मै तो आपको Youtube, Facebook और Instagram पर सिखाता ही हूँ, बाकी आप जितनी ज्यादा practice करेंगे उतनी ही जल्दी एक अच्छा programmer बन पाएंगे | अगर आप हमारी सभी latest पोस्ट का update पाना चाहते है, तो आप हमको Instagram पर Follow कर सकते है, क्योकि सभी latest पोस्ट हम Instagram पर update करते रहते है | तो चलिए देखते है वो कौन से books है:-
Programmable Logic Controllers: Programming Methods and Applications.
![]() |
PLC (Programmable Logic Control) Book |
ये book 318 pages के साथ english भाषा में लिखी गई है, इस book के Author, Hackworth है, इस book में आपको PLC Programming और Automation, Basic से advance तक सिखने को मिलेगा| इस book की मदद से आपको पता लगेगा की किस प्रकार से plc को machines के साथ में connect किया जाता है और किस प्रकार से electrical circuit को plc में program बना कर रन किया जाता है |
Programmable Logic Controllers
ये book english भाषा में है और इस book को W. Bolton के द्वारा लिखा गया है, इस book में भी आपको step by step सब कुछ समझाया जाएगा की किस प्रकार से आप किसी भी machine की programming कर सकते है, और इस book में practically भी images की मदद से समझाने की कोसिस करी गई है |
Programmable Logic Controllers
इस book को 576 pages के साथ english भाषा में James A. Rehg और Glenn J. Sartori ने लिखा है, इस book को बड़ी ही आसान भाषा में लिखा गया है, और इस book में बिलकुल basic से समझाने की कोसिस करी गयी है की कैसे हम ladder logic बनाते है, इस book से भी आप अपने programming skill को advance level तक लेके जा सकते है |
तो दोस्तों मुझे ये तीनों books बहुत पसंद है, हो सकता है की आपको कोई और book अच्छी लगती हो, या आप किसी और भी books के बारे में जानते हो अगर आपको किसी और book के बारे में पता है तो क्रप्या इस पोस्ट के निचे comment करके जरुर बताए ताकि बाकी और लोगो को भी पता लग सकें| अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो क्रप्या comment box में जरुर लिखे की आपको ये पोस्ट कैसी लगी या आपको और किस topic पर पोस्ट या विडियो चाहिए, हम कोसिस करेंगे की आपकी ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकें|
Top PLC (Programmable Logic Controller) Books for Beginners. Hindi
Reviewed by Joshi Brothers
on
November 25, 2019
Rating:

No comments: